कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बयानों से यूं तो हमेशा ही ‘आग’ लगाते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। मुंबई के रहने वाले कामरा कुछ ऐसा कर गए हैं कि अब उनके लिए मुंबई में रहना और महाराष्ट्र में शो करना मुश्किल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कामरा ने सीधे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया है।
पहले से अलग है ये विवाद
कुणाल कामरा के ‘मजाक’ से एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क उठे हैं। मुंबई के जिस होटल में कमरा का शो रिकॉर्ड किया गया था उसमें जमकर तोड़फोड़ हुई है। वहीं, स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। कामरा अक्सर किसी न किसी से उलझते रहे हैं। 2020 में वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे, जब उन्होंने फ्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ जुबानी जंग शुरू की थी। हालांकि, कामरा के बाकी विवाद की तुलना में मौजूदा मामला काफी अलग है। उन्होंने सीधे तौर पर सत्ताधारी पार्टी के नेता को निशाना बनाया है। उन्होंने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा है और इसलिए उन्हें ज्यादा परेशान होना पड़ सकता है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कितनी होती है कमाई?
कामरा का नाम देश के सबसे मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन में शुमार है। उन्हें पसंद करने वालों की लंबी-चौड़ी फौज है और इस फौज की बदौलत वह मोटी कमाई भी करते हैं। वैसे तो उनकी दौलत को लेकर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनकी मंथली कमाई 12 से 15 लाख रुपये है। वह एक स्टेज शो के लिए 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करते हैं। कुणाल कामरा की कमाई का मुख्य सोर्स स्टेज शो हैं, लेकिन वह यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी अच्छी कमाई करते हैं।
Please give me one reason why a well-educated person would want to live in this country.#kunalkamra pic.twitter.com/TiestMfxmf
— Travis Kutty (@TravisKutty) March 23, 2025
ऐसे शुरू हुआ करियर
3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कामरा ने जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की है। स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान बनाने से पहले वह प्रसून पांडे के विज्ञापन फिल्म प्रोडक्शन हाउस, कॉर्कोइस फिल्म्स से बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में जुड़े थे। यहां 11 साल तक काम करने के बाद उन्होंने 2013 में मुंबई के प्रसिद्ध कैनवस लाफ क्लब में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
उड़ने पर लगा था बैन
कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2020 में उन पर इंडिगो सहित कुछ एयरलाइन ने बैन लगा दिया था। वजह थी, उड़ते विमान में उनकी पत्रकार अर्णब गोस्वामी से बहस। इंडिगो ने कुणाल पर 6 महीने का बैन लगा दिया था। इसके बाद एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गो एयर ने भी कुणाल पर प्रतिबंध लगाया था। कामरा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुके हैं, इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था। हालांकि, कामरा ने कहा था कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे।
जब अग्रवाल से भिड़े
ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल के साथ कुणाल कामरा का विवाद सुर्खियों में रहा था। कामरा ने पिछले साल ओला की सर्विस पर सवाल खड़े करते हुए लिखा था कि क्या भारतीय ग्राहकों की आवाज है? क्या उन्हें यही मिलना चाहिए? दोपहिया वाहन कई दिहाड़ी मजदूरों की जीवनरेखा हैं। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए पूछा था कि क्या इसी तरह भारतीय ईवी का उपयोग करेंगे? भाविश अग्रवाल ने इसका जवाब देते हुए कहा था- मैं आपके इस पेड ट्वीट या आपके असफल करियर से भी ज्यादा पैसे दूंगा या फिर चुप रहिए और हमें असली ग्राहकों की समस्याओं को ठीक करने पर ध्यान देने दीजिए।
According to reports @BeingSalmanKhan is filing defamation case against @kunalkamra88 for abusing him. Kunal is doing only comedy So Salman shouldn’t get angry. Watch the video! pic.twitter.com/zjM552xYjD
— KRK (@kamaalrkhan) March 29, 2024
सलमान का उड़ाया मजाक
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी कुणाल कामरा के निशाने पर आ चुके हैं। उन्होंने पिछले साल एक वीडियो में सलमान का मजाक उड़ाया था। इतना ही नहीं कामरा ने कुछ ऐसे शब्द भी इस्तेमाल किए थे, जो सलमान के प्रशंसकों को पसंद नहीं आए थे। उस समय में भी कामरा ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं और मैं अब चुटकुलों के लिए माफी नहीं मांगता।
‘भारत छोड़कर भागना पड़ेगा’
अब कामरा ने महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी को नाराज कर दिया है। एकनाथ शिंदे के शिवसैनिकों ने उनके खिलाफ जंग का ऐलान किया है। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कुणाल कामरा को न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कामरा यूबीटी गुट और संजय राउत से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर कमेंट कर रहे हैं। हम बाल ठाकरे के शिवसैनिक हैं, अगर पीछे लग गए न तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा। कुणाल कामरा का बेस मुंबई है, वह मुंबई के ही रहने वाले हैं। ऐसे में अगर वह शिवसैनिकों का गुस्सा शांत नहीं करते हैं, तो राज्य में उनके शो या रिकॉर्डिंग में परेशानी आ सकती है।