---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, 73 हजार के करीब पहुंचा भाव! जानें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 29 August 2024: आज यानी 29 अगस्त को सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आइए प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलोग्राम चांदी के रेट जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 29, 2024 16:19
Share :
Gold Silver Price Today 29 August 2024
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 29 August 2024: सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 73 हजार रुपये के करीब प्रति 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत हो गई है। जबकि, 22 कैरेट का सोना भी 67 हजार के आसपास है। बजट पेश होने के बाद से लगातार सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आज यानी 29 अगस्त को प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलोग्राम चांदी के रेट क्या हैं? आइए जानते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

राज्य Gold Price (22K) Gold Price (24K)
दिल्ली 67300 रुपये 73400 रुपये
मुंबई 67150 रुपये 73250 रुपये
कोलकाता 67150 रुपये 73250 रुपये
चेन्नई 67150 रुपये 73250 रुपये

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 67150 रुपये 73250 रुपये
हैदराबाद 67150 रुपये 73250 रुपये
केरल 67150 रुपये 73250 रुपये
पुणे 66650 रुपये 73400 रुपये
वडोदरा 67200 रुपये 73400 रुपये
अहमदाबाद 67200 रुपये 73400 रुपये
जयपुर 67300 रुपये 73400 रुपये
लखनऊ 67300 रुपये 73400 रुपये
पटना 67200 रुपये 73400 रुपये
चंडीगढ़ 67300 रुपये 73400 रुपये
गुरुग्राम 67300 रुपये 73400 रुपये
नोएडा 67300 रुपये 73400 रुपये
गाजियाबाद 67300 रुपये 73400 रुपये

ये भी पढ़ें- Jio AI-Cloud से Free मिलेगा 100 GB तक स्टोरेज

---विज्ञापन---

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

राज्य Silver Price
दिल्ली 85,000 रुपये
मुंबई 85,000 रुपये
कोलकाता 85,000 रुपये
चेन्नई 93,500 रुपये

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

शहर चांदी के रेट
बैंगलोर 85,000 रुपये
हैदराबाद 93,500 रुपये
केरल 93,500 रुपये
पुणे 85,000 रुपये
वडोदरा 85,000 रुपये
अहमदाबाद 85,000 रुपये
जयपुर 85,000 रुपये
लखनऊ 85,000 रुपये
पटना 85,000 रुपये
चंडीगढ़ 85,000 रुपये
गुरुग्राम 85,000 रुपये
नोएडा 85,000 रुपये
गाजियाबाद 85,000 रुपये

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने की कई बड़ी घोषणाएं, AI के साथ खोला ऑफर्स का पिटारा

कैसे जानें सोने की शुद्धता?

सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन ठोस आभूषण बनाने में शुद्ध सोने का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। सरल भाषा में कहें तो 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी नहीं बन सकती है। 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट या उससे कम सोने के इस्तेमाल से आभूषण तैयार किया जाता है। अगर आपको कोई कहे कि शुद्ध सोने से ज्वेलरी बनी है तो आप उसमें लिखे हॉलमार्क को चेक कर सकते हैं। 24 कैरेट सोने के लिए 999 हॉलमार्क होता है। 23 कैरेट के लिए 958, 22 कैरेट के लिए 916 और 18 कैरेट के लिए 750 हॉलमार्क नंबर होता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 29, 2024 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें