TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: 5000 रुपये सस्ता हुआ था सोना-चांदी, 20 दिनों में बढ़ गए दाम! जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today 21 August 2024: सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में उतार-चाढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी 21 अगस्त, बुधवार को सोने-चांदी के रेट में कितना बदलाव हुआ है, आइए जानते हैं।

सोने और चांदी की कीमत
Gold Silver Price Today 21 August 2024: त्योहारी सीजन का खास असर सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिल रहा है। बजट पेश होने के बाद सोने और चांदी की कीमत में करीब 5000 रुपये की कटौती देखने को मिली थी। इस दौरान कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई थी, जिसके बाद सोना-चांदी करीब 5000 रुपये सस्ता हुआ था। सोने-चांदी के रेट लगभग 20 दिनों में बढ़ गए हैं। 5 हजार से 4 हजार रुपये तक सस्ता होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वायदा कीमतें देखें तो 29 जुलाई 2024 को सोना 68,441 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 81,910 रुपये प्रति किलोग्राम था। ऐसे में सोने और चांदी के रेट में करीब 4000 रुपये का बदलाव देखने को मिला है। , आइए आज के ताजा सोना-चांदी भाव जानते हैं।

Gold Silver Rate Today 2024

आज यानी 21 अगस्त 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद 66,600 रुपये की कीमत 67,100 रुपये की जगह हो गई है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद 72,650 रुपये की कीमत 73,200 रुपये की जगह हो गई है। चांदी की कीमत में 84,000 रुपये की जगह 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।

महानगरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 67250 73350
मुंबई 67100 73200
कोलकाता 67100 73200
चेन्नई 67100 73200
ये भी पढ़ें- 30 सितंबर से पहले इस खास स्कीम में करें निवेश, मिलेगा 7.85% तक ब्याज

अन्य शहरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 67100 73200
हैदराबाद 67100 73200
केरल 67100 73200
पुणे 67100 73200
वडोदरा 67100 73200
अहमदाबाद 67100 73200
जयपुर 67250 73350
लखनऊ 67250 73350
पटना 67100 73200
चंडीगढ़ 67250 73350
गुरुग्राम 67250 73350
नोएडा 67250 73350
गाजियाबाद 67250 73350

महानगरों में चांदी के रेट (प्रति किलोग्राम)

राज्य Silver Rate
दिल्ली 87,000
मुंबई 87,000
कोलकाता 87,000
चेन्नई 92,000
ये भी पढ़ें- सावधान! बैंक खाते में पैसे भेजने की ये गलती पहुंचा देगी जेल, जानें नियम

अन्य शहरों में चांदी के रेट (प्रति किलोग्राम)

शहर चांदी के रेट
बैंगलोर 92,000
हैदराबाद 92,000
केरल 92,000
पुणे 87,000
वडोदरा 87,000
अहमदाबाद 87,000
जयपुर 87,000
लखनऊ 87,000
पटना 87,000
चंडीगढ़ 87,000
गुरुग्राम 87,000
नोएडा 87,000
गाजियाबाद 87,000
नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमतों में जीएसटी, मेकिंग चार्ज या किसी तरह का कोई दूसरा चार्ज और टैक्स शामिल नहीं है। इस वजह से आपके शहर में सोने-चांदी के रेट अलग- अलग हो सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---