---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट ने छुआ आसमान! जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today 11 July 2024: पिछले दिनों से गिरावट के साथ मिल रहा सोना-चांदी आज यानी 11 जुलाई 2024 को महंगा हो गया है। सोने और चांदी की कीमत काफी बढ़ चुकी है। आइए आज क्या है सोने-चांदी के रेट जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 11, 2024 15:52
Share :
Gold Silver Price Today 2 August 2024
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 11 July 2024: सोना और चांदी हर किसी के लिए पहली पसंद बना हुआ है। सिर्फ निवेश के लिहाज से नहीं बल्कि आभूषण बनाने के लिए भी सोना-चांदी काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, बात करें सोने और चांदी के रेट की तो पिछले दिनों की तुलना में सोने-चांदी के रेट काफी बढ़ चुके हैं। प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत बढ़ चुकी है और प्रति 10 ग्राम सोना भी महंगा हो चुका है।

Gold and Silver Rate in India

आज यानी 11 जुलाई, गुरुवार को 24 कैरेट सोने के रेट में 220 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सोने की कीमत 73,420  रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, 22 कैरेट सोने का रेट 67,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में सीधा 1000 रुपये का उछाल देखने को मिला है। ताजा रेट 95,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। आइए जानते हैं कि महानगरों समेत अन्य शहरों में सोने और चांदी की कीमत क्या है?

---विज्ञापन---

महानगरों में सोने के रेट?

राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 67250 रुपये 73350 रुपये
मुंबई 67300 रुपये 73420 रुपये
कोलकाता 67300 रुपये 73420 रुपये
चेन्नई 67850 रुपये 74020 रुपये

क्या है अन्य शहरों में सोने की कीमत?

शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत
बैंगलोर 67300 रुपये 73420 रुपये
हैदराबाद 67300 रुपये 73420 रुपये
केरल 67300 रुपये 73420 रुपये
पुणे 67300 रुपये 73420 रुपये
वडोदरा 67350 रुपये 73470 रुपये
अहमदाबाद 67350 रुपये 73470 रुपये
जयपुर 67450 रुपये 73570 रुपये
लखनऊ 67450 रुपये 73570 रुपये
पटना 67350 रुपये 73470 रुपये
चंडीगढ़ 67450 रुपये 73570 रुपये
गुरुग्राम 67450 रुपये 73570 रुपये
नोएडा 67450 रुपये 73570 रुपये
गाजियाबाद 67450 रुपये 73570 रुपये

ये भी पढ़ें- सावधान! Amazon Sale के भारी छूट के चक्कर में खाली न हो जाए बैंक खाता

महानगरों में चांदी के रेट?

राज्य Silver Rate
दिल्ली 95,500 रुपये
मुंबई 95,500 रुपये
कोलकाता 95,500 रुपये
चेन्नई 1,00,000 रुपये

क्या है अन्य शहर में चांदी के रेट

शहर प्रति किलोग्राम चांदी के रेट
बैंगलोर 95,500 रुपये
हैदराबाद 95,500 रुपये
केरल 95,500 रुपये
पुणे 95,500 रुपये
वडोदरा 95,500 रुपये
अहमदाबाद 95,500 रुपये
जयपुर 95,500 रुपये
लखनऊ 95,500 रुपये
पटना 95,500 रुपये
चंडीगढ़ 95,500 रुपये
गुरुग्राम 95,500 रुपये
नोएडा 95,500 रुपये
गाजियाबाद 95,500 रुपये

सोने के कितने प्रकार और कैसे करें फर्क?

सोना एक तरह का ही होता है। हालांकि, कैरेट अलग-अलग होने के कारण इसकी शुद्धता में फर्क हो जाता है। आमतौर पर 5 अलग-अलग कैरेट के साथ गोल्ड उपलब्ध है। 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। जबकि, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट और 10 कैरेट का सोना अन्य धातु के मिलावट के साथ होता है। हालांकि, सोने के आभूषण बनाने के लिए 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 22 कैरेट सोने के आभूषण 91.67% गोल्ड के साथ होता है। इसके साथ दूसरा धातु भी मिक्स किया जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Ring: एक क्लिक पर तैयार कर देगी हेल्थ रिपोर्ट; जानें कीमत

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: 84 दिनों की वैधता के साथ किसका प्लान सबसे सस्ता? 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 11, 2024 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें