TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Gold Price Update: त्योहारी सीजन में चढ़ने लगे सोने का दाम, अब 30325 रु में खरीदें 10 ग्राम

Gold Price Update: त्योहारों के सीजन में एकबार फिर सोने की कीमत में तेजी आने लगी है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन दिन गुरुवार को जहां सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। वहीं चांदी सस्ती हुई है। इस तेजी के बाद सोना 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60600 रुपये प्रति […]

Gold Price Update: त्योहारों के सीजन में एकबार फिर सोने की कीमत में तेजी आने लगी है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन दिन गुरुवार को जहां सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। वहीं चांदी सस्ती हुई है। इस तेजी के बाद सोना 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60600 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रही है। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है। अभी पढ़ें PAN-Aadhaar Link: क्या आपके पैन और आधार एक दूसरे से लिंक है? इस तरीके से करें पता गुरुवार को सोना (Gold Price) 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 899 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 364 रुपये सस्ता होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 3717 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 61034 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोना ऑलटाइम हाई से 4300 और चांदी 19300 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4372 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19310 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। अभी पढ़ें Akasa Air ने अब विमान में पालतू जानवरों को ले जाने के भी दी अनुमति, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.