Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Gold Price Today: सोने-चांदी की नई कीमतें जारी, जानिए- आज सस्ता हुआ या महंगा ?

Gold Price Today: आप भी अगर रक्षा बंधन से पहले सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोने […]

Gold Price Update
Gold Price Today: आप भी अगर रक्षा बंधन से पहले सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोने कीमत में तेजी देखी जा रही है, वहीं चांदी की कीमत में नरमी है। आज सोना 101 रुपये की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 219 रुपये की नरमी देखी जा रही है। फिलहाल सोना 52000 रुपये और चांदी 58000 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 22100 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है। और पढ़िए-Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां जानें- कश्मीर से कन्याकुमारी तक ताजा भाव

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन (5 August) गुरुवार को सोना (Gold Rate Today) 101 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52140 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 473 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52039 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। - वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 219 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57838 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Price) 748 रुपये महंगा होकर 58057 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 22 रुपये की दर से सस्ता होकर 52,143 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 93 रुपये की तेजी के साथ 58,075 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है। और पढ़िए-RBI Monetary Policy: आरबीआई ने रेपो रेट 0.50% बढ़ाई, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी आपकी EMI

ऑलटाइम हाई से सोना 4000 और चांदी 22100 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस गिरावट के बाद फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22142 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 52140 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51931 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47760 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39105 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 3.86 डॉलर की तेजी के साथ 1,789.43 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 20.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। और पढ़िए-PNG Rate Hike: महंगाई का एक और झटका, अब दिल्ली में बढ़े PNG के दाम

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi) - 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 63200 मुंबई (Mumbai) - 22ct Gold : Rs. 47500, 24ct Gold : Rs. 51830, Silver Price : Rs. 57700 कोलकाता (Kolkata) - 22ct Gold : Rs. 47500, 24ct Gold : Rs. 51830, Silver Price : Rs. 57700 चेन्नई (Chennai) - 22ct Gold : Rs. 48250, 24ct Gold : Rs. 52640, Silver Price : Rs. 63200 हैदराबाद (Hyderabad) - 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51830, Silver Price : Rs. 63200 बंगलुरु (Bangalore) - 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51880, Silver Price : Rs. 63200 मंगलुरु (Mangalore) - 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51880, Silver Price : Rs. 63200 अहमदाबाद (Ahmedabad) - 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51880, Silver Price : Rs. 57700 सूरत (Surat) - 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51880, Silver Price : Rs. 57700 नागपुर (Nagpur) - 22ct Gold : Rs. 47530, 24ct Gold : Rs. 51580, Silver Price : Rs. 57700 पुणे (Pune) - 22ct Gold : Rs. 47530, 24ct Gold : Rs. 51580, Silver Price : Rs. 57700 भुवनेश्वर (Bhubaneswar) - 22ct Gold : Rs. 47500, 24ct Gold : Rs. 51830, Silver Price : Rs. 57700 चंडीगढ़ (Chandigarh) - 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 57700 जयपुर (Jaipur) - 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 57700 लखनऊ (Lucknow) - 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 57700 पटना (Patna) - 22ct Gold : Rs. 47530, 24ct Gold : Rs. 51580, Silver Price : Rs. 57700 और पढ़िए-Stock Market Opening: क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान से पहले शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर Sensex और Nifty  

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

ज्वेलरी की शुद्धता जानने का एक तरीका होता है। दरअसल गहनों पर हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के जरिए से गहनों की शुद्धता को जाना जा सकता है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। देश में ज्वेलरी पर हॉलमार्क निशान लगाना अनिवार्य है। 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है और उसपर 999 अंक दर्ज होता। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है। ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।     और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें  


Topics:

---विज्ञापन---