TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Gold Price Update: वेडिंग सीजन में 2544 रुपये सस्ता हुआ सोना, 15546 रुपये लुढ़की चांदी !

Gold Price Update: शादी-विवाह समेत तमाम तरह के लग्न के सीजन में लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के […]

Gold Price Update: शादी-विवाह समेत तमाम तरह के लग्न के सीजन में लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 966 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 2605 प्रति किलो की दर से महंगी हुई। हालांकि अभी भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2544 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 15546 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (2 December 2022) को सोना 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 64434 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (26 November 2022) को सोना 52660 रुपये और चांदी 61829 के स्तर पर बंद हुई थी। और पढ़िए – Vande Bharat Train: शुरू होने जा रही छठी वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्या होगा इसका रूट और टाइमिंग

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट

पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53656 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 53181 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1131 रुपये की बढ़त के साथ 64434 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1303 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 63203 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 475 महंगा होकर 53181 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 473 रुपया महंगा होकर 52968 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 356 रुपया महंगा होकर 48714 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 278 रुपया महंगा होकर 39886 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपये महंगा होकर 31111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 2500 और चांदी 15500 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2544 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15546 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। इस देश की सरकार ने पेंशन के 20 करोड़ रुपये से खरीदी क्रिप्टोकरंसी, लेते ही 87 प्रतिशत शेयर मूल्य गिरा 

सोना खरीदने में ना करें देरी

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो लग्न के सीजन अभी काफी बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो पाए। शादी-विवाह के मौसम में सोने और चांदी के दाम में उठापटक लगातार जारी है। सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोना और चांदी के दाम में तेजी से हुई है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.