TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Gold Price Update: शादी के मौसम में सोना खरीदारों की खुली किस्मत, 3800 रुपये तक हुआ सस्ता

Gold Price Update: शादी का लग्न शुरू हो गया है। शादी के लग्न के पहले दिन 21 November 2022 को सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के पहले सोमवार को सोना और चांदी के दाम सातवें आसमान से जमीन पर आ पहुंचा। सोमवार को सोना 547 रुपये […]

Gold Price Update: शादी का लग्न शुरू हो गया है। शादी के लग्न के पहले दिन 21 November 2022 को सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के पहले सोमवार को सोना और चांदी के दाम सातवें आसमान से जमीन पर आ पहुंचा। सोमवार को सोना 547 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 878 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। इसके बाद सोने गिरकर करीब 51400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही। इस गिरावट के बाद फिलहाल आप सोना 3800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19500 प्रति किलो के करीब सस्ता खरीद सकते हैं। अभी पढ़ें Indian Railway: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, ट्रेन टिकट पर छूट समेत मिल रहे ये 10 फायदे, रेलवे ने किया ऐलान! इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 547 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52406 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52953 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 878 रुपये की गिरावट के साथ 60442 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 67 रुपये प्रति किलो की दर से उछल कर 61320 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 547 सस्ता होकर 52406 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 545 रुपया सस्ता होकर 52196 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 501 रुपया सस्ता होकर 48004 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 410 रुपया सस्ता होकर 39305 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 320 रुपये सस्ता होकर 30658 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 3800 और चांदी 19500 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3794 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19538 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं। अभी पढ़ें FD पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे रहा है Punjab National Bank, अब ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ही खाते में पाएं पैसे

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं। अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---