---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Update: नवरात्र में उछाल के बाद भी सोना सस्ता, दो दिन में दाम हुए थे धड़ाम

Gold Rate latest update: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन सोने के दाम में मामूली उछाल देखने को जरूर मिला, लेकिन वो बढ़ोतरी पिछले दो दिन में कम हुए दाम के मुकाबले बेहद कम थी. 26 सितंबर 2025 को 24 कैरेट सोने के दामों में 440 रुपये और 22 कैरेट सोने के दामों में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम में उछाल देखने को मिला.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 26, 2025 19:35
Gold Jewellery | Gold Rate | Goodreturns
सोने के दामों में उतार-चढ़ाव पिछले कई दिन से जारी है।

Gold Rate Today: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन उछाल के बाद भी सोने के दाम पहले से कम हुए हैं. 26 सितंबर 2025 को सोने के रेट उछाल के बाद भी पिछले दो दिन के मुकाबले काफी कम हैं. बीते दो दिन में सोने के दामों में 1230 रुपये से 12500 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि 26 सितंबर को 440 रुपये के उछाल के बावजूद 500 रुपये का फायदा ही है. गुड रिटर्न की रिपोर्ट के हवाले से जानते हैं कि दिल्ली समेत देशभर के प्रमुख शहरों और राज्यों में आज 18, 22, 24 कैरेट के सोने का दाम क्या है?

10 ग्राम सोने के रेट बढ़ने के बाद भी कम

गुड रिटर्न की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 सितंबर को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के दाम में 440 रुपये के उछाल के बाद कीमत 1,14,880 रुपये है, जबकि दो दिन पहले दाम 115370 रुपये था. 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 400 रुपये उछलकर एक लाख 5 हजार 300 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बीते दिन सोने के रेट 105750 रुपये थे. 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना 330 रुपये महंगा होने के बाद भी 86160 रुपये पर पहुंचा, जबकि दो दिन पहले रेट 86530 रुपये था.

---विज्ञापन---

100 ग्राम सोना इतने रुपये हुआ है सस्ता

बता दें कि 24 कैरेट का 100 ग्राम सोना 4400 रुपये महंगा होने के बाद भी 114800 रुपये पर पहुंचा, जबकि दो दिन पहले दाम 1153700 रुपये था. 22 कैरेट का 100 ग्राम सोना 4000 रुपये महंगा होने के बाद भी 1053000 रुपये पर पहुंचा, दो दिन पहले सोने का रेट 1057500 रुपये था. 18 कैरेट का 100 ग्राम सोना 3300 रुपये महंगा होने के बाद 861600 रुपये पर पहुंचा, दो दिन पहले रेट 865300 रुपये था.

8 ग्राम सोना इतने रुपये हुआ है सस्ता

बता दें कि 24 कैरेट का 8 ग्राम सोना 352 रुपये महंगा होने के बाद भी 91904 रुपये पर पहुंचा, जबकि दो दिन पहले रेट 92296 रुपये था. 22 कैरेट का 8 ग्राम सोना 320 रुपये महंगा होने के बाद भी 84240 रुपये पर पहुंचा, दो दिन पहले रेट 84600 रुपये था. 18 कैरेट का 8 ग्राम सोना 264 रुपये महंगा होकर 68928 रुपए पर पहुंचा, जबकि दो दिन पहले रेट 69224 रुपये था.

---विज्ञापन---

शहरों में आज ये है सोने का रेट

बता दें कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 11503 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10545 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8631 रुपये है. मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 11488 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10530 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8616 रुपये है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का रेट 11488 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10530 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8616 रुपये है.

First published on: Sep 26, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.