---विज्ञापन---

Gold Price Update 20 July : सातवें आसमान पर सोना, 60,000 के करीब पहुंचा रेट

Gold Price Update 21 July : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना चढ़कर 59863 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 75768 रुपये प्रति […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 23, 2023 15:05
Share :
Gold News, Gold Rate Update, Gold Silver Price, Gold Silver Prices Today, Gold Silver Rate

Gold Price Update 21 July : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना चढ़कर 59863 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 75768 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 107 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59863 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 316 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59756 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 269 रुपये महंगा होकर 75768 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले बुधवार को चांदी 318 रुपये की तेजी के साथ 75499 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इसके बाद गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59863   रुपये, 23 कैरेट 59623 रुपये, 22 कैरेट वाला 54835  रुपये, 18 कैरेट वाला 44897 रुपये और 14 कैरेट वाला 35020 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
              

ऑलटाइम हाई से सोना 1700 रुपये तो चांदी 4200 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

इसके बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1782 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 4212 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jul 21, 2023 07:02 AM
संबंधित खबरें