TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Gold price today: डॉलर की मजबूती लौटते ही भरभरा कर ग‍िरे सोने के दाम; जानें MCX पर आज का रेट

Gold Price Today : प‍िछले कुछ समय से डॉलर में ग‍िरावट देखने को म‍िल रही थी, लेक‍िन आज डॉलर में मजबूती वापस लौट आई है. इसी बीच सोने के दाम में आज ग‍िरावट दर्ज की गई है. सोने का लेटेस्‍ट रेट यहां चेक करें.

डॉलर में मजबूती लौटने के साथ ही सोने और चांदी के भाव आज ग‍िर गए हैं.

Gold Rates Today: आज 4 द‍िसंबर को सोने के भाव में नरमी देखने को म‍िली है. अभी खबर ल‍िखने तक 5 मार्च 2026 के फ्यूचर ट्रेड‍िंग में MCX पर 10 ग्राम सोने के रेट में 661 रुपये की ग‍िरावट है, ज‍िसके बाद सोना अभी 129801 पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के रेट में भी गिरावट आई है. MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट में 2544 रुपये यानी 1.40% की ग‍िरावट देखी गई है. चांदी अभी 179808 रुपये प्रत‍ि 1 क‍िलो के भाव पर है. आइये जानते हैं सोने और चांदी के दाम में ये ग‍िरावट क्‍यों आई है?

यह भी पढ़ें : साल 2026 में सस्‍ता या महंगा होगा सोना? जानें बाबा वेंगा की भव‍िष्‍यवाणी

---विज्ञापन---

आज क्‍यों ग‍िरे सोने और चांदी के दाम?

डॉलर की ताकत लौटने से फ‍िसला सोना

---विज्ञापन---

डॉलर इंडेक्स पिछले सेशन में 98.85 तक गिरने के बाद 99 के लेवल पर वापस आ गया. हालांकि, US फेड के रेट-कट के बढ़ते दांव की वजह से डॉलर की बढ़त लिमिटेड रही.

मुनाफा वसूली के कारण सोने के दाम में ग‍िरावट

पिछले सत्रों में सोने की कीमतों में हुई तेज वृद्धि के बाद, कई निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचा, जिससे कीमतों में गिरावट आई.

यह भी पढ़ें : IndiGo : क्‍या है इंड‍िगो फ्लाइट्स का व‍िवाद? क्‍यों मची है अफरा-तफरी; जानें 10 Latest Update

RBI की मॉनेटरी पॉल‍िसी कम‍िटी पर नजर

घरेलू मार्केट का फोकस 5 दिसंबर को होने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के पॉलिसी फैसले पर है. एक्सपर्ट्स की राय इस संभावित पॉलिसी फैसले को लेकर बंटी हुई है. जहां कुछ को 25 बेसिस पॉइंट रेट कट की उम्मीद है, वहीं दूसरों का मानना ​​है कि सेंट्रल बैंक लगातार तीसरी पॉलिसी मीटिंग में भी रेट्स पर स्टेटस को बनाए रखेगा.

US फेडरल रिजर्व का रेट कट

सोने के लिए एक बड़ा ट्रिगर अगले हफ्ते US फेडरल रिजर्व का रेट कट है. US फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) 9-10 दिसंबर को बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट पर फैसला करने के लिए मीटिंग करेगी.

हालांक‍ि भारत में शादी-ब्‍याह का सीजन होने के कारण दोनों कीमती धातुओं की मांग अब भी बनी हुई है. आमतौर पर मांग कम होने कारण भी सोने चांदी के भाव में गिरावट आ जाती है.


Topics:

---विज्ञापन---