---विज्ञापन---

Flipkart के को-फाउंडर रह चुके सचिन बंसल को लगा 14.26 करोड़ रुपये का चूना, शुरू हुई जांच

Flipkart Co Founder Sachin Bansal Navi Technologies:सचिन बंसल के फिनटेक स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज को स्कैमर्स ने 14.26 करोड़ रुपये का चूना लगाया। बता दें कि इसके लिए उन्होंने ऐप के पेमेंट सिस्टम में बग का फायदा उठाया। बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 21, 2025 19:02
Share :

Flipkart Co Founder Sachin Bansal Navi Technologies: फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के बेंगलुरु स्थित नए फिनटेक स्टार्टअप, नवी टेक्नोलॉजीज को पिछले महीने 14.26 करोड़ रुपये का चूना लगा। द हिंदू की रिपोर्ट में जानकारी मिली कि कस्टमर बनकर स्कैमर्स ने सिस्टम के एक बग का फायदा उठाकर स्टार्टअप से बड़ी रकम ठग ली। बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को इस स्कैम के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी गई है। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

बग के जरिए हुआ स्कैम

नवी टेक्नोलॉजीज के विलिजिंस ऑफिसर श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि दिसंबर में 14 दिनों के लिए नवी कस्टमर्स के पास ऐप के माध्यम से भुगतान करने का ऑप्शन था। वे थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे, TPAP का उपयोग करके फिनटेक ऐप से मोबाइल रिचार्ज, EMI और अन्य सर्विसेज के लिए भुगतान कर सकते थे। हालांकि, पेमेंट प्रोसेस में एक बग था, जिसने कुछ स्कैमर्स को कंपनी को ठगने का मौका दिया।

---विज्ञापन---

कैसे हुआ स्कैम?

नवी ऐप पर जब कोई ग्राहक पेमेंट शुरू करता था, तो TPAP गेटवे पर पेमेंट की राशि को एडिट करने का विकल्प मिलता था। यह विकल्प पेमेंट प्रोसेस शुरू होने के बाद उपलब्ध था। स्कैमर्स ने इस खामी का फायदा उठाया। उन्होंने नवी ऐप पर अपनी हिसाब से 500 रुपये या 1000 रुपये डाले और पेमेंट प्रोसेस पूरा कर दिया। लेकिन इसके बाद, वे TPAP गेटवे पर गए और भुगतान राशि को एडिट करके 1  रुपये कर दिया।

इससे यह हुआ कि सिस्टम ने एडिट की गई राशि के लिए ट्रांजैक्शन को सफल मान लिया, जबकि नवी टेक्नोलॉजीज को कस्टमर्स  द्वारा पहले चुनी गई पूरी राशि( 500 रुपये या 1000 रुपये ) का भुगतान करना पड़ा। इस बग के कारण स्कैमर्स ने कंपनी को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया। इस तरह से स्कैमर्स ने नवी टेक्नोलॉजीज के साथ 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का स्कैम किया।

---विज्ञापन---

2018 में शुरू किया था प्लेटफॉर्म

सचिन बंसल ने फ्लिपकार्ट छोड़ने के कुछ ही महीनों बाद 2018 में नवी को शुरू किया था। पिछले साल अप्रैल में उन्होंने खुलासा किया कि वह हफ्ते में 80 से 100 घंटे काम करते हैं, लेकिन दूसरों से ऐसा करने की उम्मीद नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके स्टार्टअप में घर से काम करने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर बहुत क्लियर थे कि हम ऑफिस से काम करना चाहते हैं। मेरे दिमाग में घर से काम करना कभी शामिल नहीं था। हम 100 प्रतिशत ऑफिस से काम करते हैं। घर से काम करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है।

यह भी पढ़ें – देश की पहली ‘करोड़पति सिंगर’, जिनके पास थी प्राइवेट ट्रेन, नाम जानते हैं?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 21, 2025 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें