---विज्ञापन---

Flight Booking Trick: हवाई जहाज में घूमना है, लेकिन पैसे हैं कम! तो अपनाएं ये तरीका, मिलेगी सबसे सस्ती फ्लाइट की टिकट

Flight Booking Trick: फ्लाइट में घूमने जाने की इच्छा लगभग सभी की रहती होगी, लेकिन पहले के मुकाबले जितनी भी तुलना व ऑफर का इस्तेमाल कर लो यह सफर आज भी आम लोगों की जेबों पर भारी पड़ता है। ऐसे में हम एक खास ट्रिक लेकर आए हैं, जिसे आप ट्राई कर सकते हैं। दरअसल, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 15, 2023 14:06
Share :
Flight Ticket

Flight Booking Trick: फ्लाइट में घूमने जाने की इच्छा लगभग सभी की रहती होगी, लेकिन पहले के मुकाबले जितनी भी तुलना व ऑफर का इस्तेमाल कर लो यह सफर आज भी आम लोगों की जेबों पर भारी पड़ता है। ऐसे में हम एक खास ट्रिक लेकर आए हैं, जिसे आप ट्राई कर सकते हैं। दरअसल, आपको फ्लाइट की सबसे सस्ती टिकट खोजने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ेगा।

उदाहरण के तौर पर समझें, जैसे आपको दिल्ली से गोवा जाना है तो गूगल पर दिल्ली से गोवा फ्लाइट की जानकारी के लिए सर्च करें। इसके बाद तारीख का चयन करेंगे तो उस दिन की सारी फ्लाइट्स की लिस्ट सामने खुलकर आ जाएगी।

अब आगे क्या करें?

  • अब प्रिफर्ड टाइम या एयरलाइन के हिसाब से अपनी फ्लाइट चुनें।
  • आप फ्लाइट चुनेंगे एक और लिस्ट खुल जाएगी।
  • इसमें अलग-अलग वेबसाइट्स की जानकारी होगी।
  • हर वेबसाइट में फ्लाइट की अलग-अलग कीमत होगी। आप देख पाएंगे कि ज्यादातर साइट पर ऑफिशियल वेबसाइट की तुलना में काफी कम कीमत पर फ्लाइट की पेशकश की जा रही होगी।

आपको ध्यान रखना चाहिए कि एक वेबसाइट पर फ्लाइट के प्राइज चेक करेंगे तो रकम ज्यादा ही रहेगी। इसके बजाए आप गूगल पर जाएं ना कि किसी विशेष साइट पर और फ्लाइट की कीमत ऐसे ही तलाशें, जैसे ऊपर बताया गया है।

एक समस्या भी है!

दरअसल, आप जब अलग-अलग साइट पर जाकर फ्लाइट चेक करेंगे तो आपको वहां पर अकाउंट भी बनाना होगा। अब हर साइट पर अकाउंट बनाना और उनका पासवर्ड याद रखना एक बड़ी समस्या हो सकती है। इसमें आप एक काम कर सकते हैं, वो यह कि आप रेट चेक कर लें और जिस साइट के रेट पसंद आए, उसकी ही साइट खोलकर अकाउंट बना लें।

ये साइट क्यों देंगी सस्ते में टिकट

जैसे थोक वाले और दुकानदार के रेट में फर्क मिलता है। ऐसे ही ये बुकिंग वेबसाइट्स एयरलाइंस से एक साथ ज्यादा टिकट्स खरीद लेती हैं और एयरलाइंस से भारी डिस्काउंट मिलता है। इसके बाद ये अपना प्रॉफिट निकालकर उनसे टिकट खरीदने वाले ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे पाती हैं।

First published on: Apr 15, 2023 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें