---विज्ञापन---

Alert! न हो जाए देरी; जल्दी निपटा लें PPF, पैन-आधार, इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी काम

Financial Deadline in March 2024: छोटी बचत योजना, फास्टैग, टैक्स छूट से लेकर पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़े कामों को निपटाना जरूरी है। वरना आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। आइए इन सभी कामों को करने की आखिरी तारीख जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 9, 2024 10:38
Share :
Financial Deadline in March
मार्च में वित्तीय समय सीमा

Financial Deadline in March 2024: क्या आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या किसी छोटी बचत योजना में निवेश करते हैं? इसके अलावा क्या आप भी होम लोन, कार लोन या किसी तरह का अन्य लोन भर रहे हैं? या फिर आप टैक्स छूट पाना चाहते हैं? फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं? इसके अलावा क्या आप एक फास्टैग यूजर भी हैं? अगर हां, तो क्या आपने इससे संबंधित कामों को निपटा लिया है? अगर अभी तक नहीं निपटाया है तो जल्दी से इन से जुड़े काम कर लीजिए।

दरअसल, वित्तीय वर्ष 2023-2024 मार्च की आखिरी तारीख तक है और इससे पहले छोटी बचत योजना, फास्टैग, टैक्स छूट से लेकर पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़े कामों को निपटा लेना सभी के लिए जरूरी है। ऐसा न करने पर आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। छोटी बचत योजनाकर्ताओं का खाता बंद हो सकता है। जबकि, निवेशकों को कई अन्य तरह की समस्या का का सामना करना पड़ सकता है, आइए इन सभी कामों को पूरा करने की समय सीमा क्या है? जान लेते हैं।

---विज्ञापन---

Aadhaar Card Update Deadline

आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 है। अगर अभी तक आपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो जल्दी ये काम निपटा लें। आधार में नाम, पता, जन्म तिथि जैसे अपडेट करवाने की सुविधा 14 मार्च तक फ्री है। इसके बाद UIDAI की ओर से शुल्क लिया जा सकता है। इसके अलावा आधार-पैन को लिंक (Aadhaar PAN Card Link) करवाने का भी आपके पास आखिरी मौका है। 14 मार्च के बाद करवाने पर आपको शुल्क देना पड़ सकता है।

एडवांस टैक्स की आखिरी तारीख

अगर आप वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी इंस्टॉलमेंट करवाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए 15 मार्च 2024 आखिरी तारीख है।

---विज्ञापन---

टैक्स छूट की आखिरी तारीख

टैक्स छूट के दावे के लिए आपके पास 31 मार्च 2024 आखिरी दिन है। अगर आप लीव ट्रैवल कंसेशन या हाउस रेंट अलाउंस के लिए टैक्स छूट चाहते हैं तो जल्द से जल्द इससे संबंधित बिल को जमा करा दें। इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है। इसके अलावा निवेश का काम भी मार्च में पूरा कर लें, वरना टैक्स छूट का फायदा नहीं मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें- Aadhaar PVC Card को कैसे होगा डाउनलोड?

जल्दी निपटा लें स्मॉल सेविंग योजना से जुड़े काम

क्या आपका भी खाता छोटी बचत योजनाओं में है और अभी तक आपने  पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि (SSY) जैसी  योजनाओं में एक भी रुपया नहीं निवेश किया है, तो इसे 31 मार्च से पहले निपटा लें। देरी करना आपके लिए समस्या बढ़ा सकता है। एक्टिव न होने पर आपके खाते को डीएक्टिविट कर दिया जा सकता है। इसलिए पीपीएफ खाते में कम से कम 500 रुपये और सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये जमा कर दें।

नौकरी छोड़ने से पहले जमा करें 12बी फॉर्म 

नौकरी छोड़ने की सोच रहे हैं या छोड़ने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप पुरानी कंपनी से प्राप्त 12बी फॉर्म को अपने वर्तमान नियोक्ता के पास जमा कर दें। इस काम को भी पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का समय है।

FasTag KYC Update Last Date

फास्टैग यूजर्स के लिए केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। हालांकि, इससे पहले फास्टैग यूजर्स के पास केवाईसी के लिए आखिरी तारीख 29 फरवरी थी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तारीख बढ़ा दी है। अगर आप केवाईसी नहीं करेंगे तो आपका फास्टैग डीएक्टिवेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- FASTag KYC चुटकियों में ऐसे करें अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

इन सब काम के अलावा एसआईपी, ईएमआई या बीमा से जुड़े कामों को भी निपटा लें। अगर आपने लोन की किस्त नहीं भरी है या दस्तावेजों को अपडेट नहीं करवाया है तो इस काम को जल्द से जल्द कर लें। ऐसा न करने पर आपके बाद में समस्या बढ़ सकती है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Mar 09, 2024 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें