Festival Financial Planning Tips: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हर तरफ एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। बाजारों में भीड़ तो घरों में साफ-सफाई का कार्यक्रम चालू है। जबकि, शॉपिंग की भी पूरी लिस्ट तैयार हो चुकी है। खर्चों के बीच बचत कैसे की जा सके, ये भी कईयों की चिंताओं में से एक है। हालांकि, आपकी ये चिंता सही भी है। हर व्यक्ति को आज के साथ कल भी फिक्र जरूर होनी चाहिए, जिससे भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। आज हम आपके लिए ये ही सोचते हुए कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग टिप्स (Financial Planning Tips in Hindi) लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप इस त्योहारी सीजन अपने खर्चों पर काबू कर बचत कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
शॉपिंग की प्लानिंग करना है जरूरी
आमतौर पर हम दिवाली (Diwali 2023) किसी भी त्योहार की शॉपिंग पर घर से निकल जाते हैं लेकिन हमें क्या लेना है और क्या नहीं ये वहां जाकर तय करते हैं। कई बार तो जो चीज हमें पसंद आती है वो चीजें हम खरीदने लगते हैं, जिससे हमारा बाद में बजट (Budget) डामाडोल हो सकता है। इसलिए आपको फालतू खर्चों से बचने के लिए पहले अपनी शॉपिंग प्लानिंग जरूर कर लेनी चाहिए। सही तरह की प्लानिंग से आप काम की चीजें खरीद सकेंगे और पैसों की बचत भी हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- Gold Buying Tips: धनतेरस पर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो बजट और सेफ्टी जैसे 8 बातों का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड का संभलकर करें यूज
क्रेडिट कार्ड एक तरह का डिजिटल लोन या कहें कि ऑनलाइन उधार ही होता है। इसका (Credit Card use Tips) इस्तेमाल किसी भी यूजर को सोच-समझकर करना चाहिए। अधिक खर्चा आपको कर्जदार बना सकता है। इसलिए ऑफर या बाद में चुका देने के लालच में क्रेडिट कार्ड का हद से ज्यादा इस्तेमाल न करें। इस समझदारी से आपकी बचत हो सकेगी।
पैसों का करें सही जगह इस्तेमाल
दिवाली का सीजन है और ढेरों त्योहार लाइन से आने के लिए तैयार है। ऐसे में पैसों को किसी काम के लिए कहां और कैसे खर्च किया जाए ये आपको जरूर तय करना चाहिए। धनतेरस (Dhanteras 2023) के दिन सोना खरीदकर इंवेस्ट करें जो भविष्य में आपके काम आ सकता है। इसके अलावा अन्य तरह के फालतू खर्चों को करने से बेहतर है उन पैसों को बचाकर कहीं निवेश (Investment Tips) करें जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकें।