TATA Voltas: क्या Tata ग्रुप अपनी Voltas कंपनी बेचने जा रहा है? सोशल मीडिया पर इस तरह का सवाल लगातार पूछा जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस दावे को सच बताया जा रहा है। जिसकी वजह से कल कंपनी के शेयर 2 फीसदी तक गिर गए। अब Voltas ने इस खबर को लेकर अपनी स्थिति साफ की है। कंपनी ने कहा है कि इस तरह के दावे गलत हैं। टाटा ग्रुप का कोई भी ऐसा प्लान नहीं है। जो भी खबरें चल रही हैं, वो सभी गलत हैं।
Voltas says management denies Bloomberg’s report of Tatas mulling home appliance business sale pic.twitter.com/Jp1rrSeRcK
---विज्ञापन---— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) November 7, 2023
कंपनी ने दी अपनी सफाई
कंपनी ने बताया है कि ‘ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सेल्स की खबर को कई मीडिया कंपनी ने गलत तरीके से पेश किया है। इसलिए हम अपने निवेशकों को स्थिति साफ करना चाहते हैं कि ऐसी खबरों पर विश्वास ना करें।’
कंपनी का गिर रहा है प्रॉफिट
आपको बता दें कि Q2 के रिजल्ट कंंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले कंपनी का एडजेस्टेड प्रॉफिट 64.4 फीसदी तक गिर गया है। जो अब 35.6 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात तो आधार बनाया जा रहा है। साथ में ये भी बताया गया है कि कंपनी के गिरते प्रॉफिट की वजह से बिजनेस को बढ़ाने में समस्या आ सकती है।
यह भी पढ़ें- Bank Holidays: लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें अपने सारे काम
ऐसा है कंपनी का लेखा-जोखा
आपको बता दें कि Voltas कंपनी की शुरुआत साल 1954 में हुई थी। कंपनी एयर कंडीशनर के साथ वॉटर कूलर, फ्रीज के साथ कई प्रोडक्ट बनाता है। कंपनी भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका में काम करती है। वहीं हिस्सेदारी की बात करें तो भारत में रेफ्रिजरेटर बाजार में 3.3 फीसदी, वॉशिंग मशीन के लिए 5.4 फीसदी की है। Voltas एसी के मामले में भारत के अंदर टॉप पर है। BSE की जानकारी के अनुसाल कंपनी का मार्केट कैप 27,000 हजार करोड़ का है।