Donald Trump 100% Tarrif Impact: अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के भारत समेत कई देशों पर 100 फीसदी टैरिफ की चर्चा तेज हो गई है। ग्लोबल ट्रेड और भारत पर इसके असर पर चर्चा हो रही है। भारत इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है यह देखने वाली बात होगी।
ट्रंप ने क्या कहा?
गौरतलब है कि अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जबसे दोबारा सत्ता में आए हैं तब से लेकर एक के बाद बड़े फैसले ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने संसद को 1 घंटे 44 मिनट तक संबोधित किया और भारत समेत कई देशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा भारत हमसे सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ वसूलता है। अब हम भी 2 अप्रैल से भारत पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।
यह भी पढ़ें- ‘थैंक यू’ मस्क, टैरिफ और गोल्ड कार्ड वीजा; पहले भाषण में ट्रंप ने क्या कहा? 12 Points
किन देशों पर लगेगा टैरिफ?
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 2 अप्रैल से भारत, चीन, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको और यूरोपीय संघ जैसे देशों पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि ये फैसला अमेरिका की आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए लिया गया है।
भारत को नुकसान का अनुमान
एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 100% टैरिफ भारत पर महत्वपूर्ण असर डाल सकती है, जिससे भारतीय निर्यातकों को लगभग $7 बिलियन प्रति वर्ष का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। यह टैरिफ खासतौर से ऑटोमोबाइल, कृषि, रसायन, धातु उत्पाद, आभूषण, फार्मास्यूटिकल्स और खाद्य उत्पादों जैसे क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने किया अमेरिका का दौरा
वहीं दूसरी तरफ, भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इन मुद्दों पर चर्चा करने और संभावित व्यापार समझौतों पर बातचीत के लिए अमेरिका की यात्रा की है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पहले ही कुछ वस्तुओं पर टैरिफ कम किए हैं और ऊर्जा आयात बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा उपकरणों की खरीद भी बढ़ाई है ताकि दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव को कम हो सके।
दोनों के बीच चल रही बातचीत
भारत और अमेरिका के बीच हुईं इस व्यापार बातचीत का मकसद इन चुनौतियों का समाधान करना और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करना है। हालांकि, इन टैरिफ विवादों का समाधान निकालना और एक व्यापक व्यापार समझौते पर पहुंचना जटिल प्रक्रिया है, जिसमें समय लगेगा तभी कोई स्थाई समाधान सामने आएगा।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के पहले भाषण में भारत को तगड़ा झटका, 2 अप्रैल से वसूलेंगे 100% टैरिफ
भारत पर क्या असर?
ट्रंप के 100% टैरिफ का भारत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना तय है, जिससे भारतीय निर्यातकों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा और वैश्विक व्यापार सिस्टम में अस्थिरता बढ़ेगी। इन प्रभावों को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच स्वस्थ और कंस्ट्रक्टिव बातचीत और सहयोग जरूरी है।
ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ेगा
ट्रंप के इस कदम से वैश्विक ट्रेड सिस्टम में अस्थिरता बढ़ सकती है, जिससे ट्रेड वार बढ़ने की संभावना है। यदि बी देश भी इसके बदले में टैरिफ लगाते हैं, तो यह वैश्विक व्यापार में मुश्किल पैदा कर सकता है और विश्व अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है।
नई नीति से क्या होगा अमेरिका को लाभ?
ट्रंप ने अपने इस फैसले से दावा किया है कि अमेरिका को इससे ट्रिलियन डॉलर की कमाई होगी और लाखों नए जॉब्स पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि विदेशी कृषि उत्पादों पर भी नया टैरिफ लागू करेंगे, जिससे अमेरिकी किसान फायदे में होंगे। ट्रंप ने ऐलान के दौरान कहा कि उनकी नई टैरिफ नीति “जैसे को तैसा” के सिद्धांत पर है। यदि कोई देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
ग्लोबल ट्रेड पर पड़ेगा बड़ा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम ग्लोबल ट्रेड पर बड़ा असर डालने वाला साबित हो सकता है, खासकर उसके साथ भारत और अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर। अब देखना होगा कि इस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया किस तरह से सामने आती है।
यह भी पढ़ें- 177KM स्पीड वाला भयानक तूफान, भारी बारिश और अग्निकांड; जानें बवंडरों ने अमेरिका में कितनी तबाही मचाई?