Diwali 2023 Lights Buying Tips: “दिवाली” एक ऐसा त्योहार है जो घर से लेकर गली-चौबारे को रोशनी से भर देता है। दीयों के साथ-साथ लोग अपने घर को रोशन करने के लिए अलग-अलग तरह की लाइट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। साज-सजावट के साथ दिवाली रोशनी के लिए भी मश्हूर है जिसके लिए मार्केट में तमाम तरह की लाइटें मौजूद भी हैं। इस दिवाली अगर आप भी अपने घर को जगमगाने के लिए लाइट खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का आपको खास ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा। आइए 7 ऐसी बातें जाते हैं जिनका ध्यान आपको दिवाली लाइट्स खरीदते समय रखना चाहिए।
1. पैसों के साथ बिजली की बचत भी जरूरी
दिवाली लाइट्स को खरीदते समय आपको सिर्फ ब्रेंड का ख्याल नहीं रखना है, बल्कि ऐसी लाइटों को खरीदना है जो बिजली की बचत कर सके। आप स्मार्ट लाइट्स को खरीद सकते हैं, जो बिजली खर्च कम करें।
2. स्ट्रिप लाइटें
आप स्ट्रिप लाइटें खरीद सकते हैं जो आमतौर पर बैटरी के साथ आती हैं। इसके अलावा कुछ बिजली का इस्तेमाल करके भी काम करती है। घर के शीशे, पेड़-पौधों आदि को सजाने के लिए दिवाली पर स्ट्रिप लाइट्स बेस्ट मानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें- LIC दे रहा है कमाने का बेहतरीन मौका, डेली 3 से 4 घंटे तक करें काम, होगी 70 हजार तक की कमाई!
3. घर के बाहर और अंदर के लिए चुनें अलग तरह की लाइट्स
सिर्फ साज-सजावहट से ही नहीं दिवाली पर लाइट्स घर की जगमगाहट दिखती है। घर के बाहर और अंदर अलग तरह की लाइटिंग इसे और ज्यादा खुबसूरत बना सकती है। आप अलग-अलग तरह के एलईडी बल्ब, स्ट्रिप लाइट्स, स्मार्ट लाइट्स जैसे लाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में की तरह के दीये भी मिलते हैं जो आपके घर को सजाने में काम आ सकते हैं।
4. खास तरह के फीचर्स वाली लाइट्स का करें यूज
हाई टेक्नोलॉजी दुनिया के साथ खुद को भी बदलें और ऐसी लाइट्स का इस्तेमाल करें जिनमें आपको कई तरह की खासियत मिलेंगी। सिर्फ स्मार्ट लाइट्स से नहीं बल्कि रिमोन्ट कंट्रोल लाइट्स या सोलर पावर्ड से चलने वाली लाइट्स भी आपके लिए खरीदना सही रहेगा। इस तरह की लाइट्स से बिजली की भी बचत हो सकेगी।
5. किसी भी मौसम न हो खराब
आपको लाइट खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि लाइट्स हर तरह के मौसम के हिसाब की हो। बारिश, धूप आदि में लाइट खराब न हो सके। दीवाली भले ही दो दिन त्योहार के साथ है लेकिन इस दौरान खरीदी गई लाइट्स हम सालों-साल अपने साथ संभालने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इस तरह की लाइट खरीदें जो पानी, धूल और अन्य तरह के मौसम में जल्दी खराब न हो सके।
6. स्मार्ट लाइट्स
आप स्मार्ट लाइट्स भी खरीद सकते हैं। ये आमतौर पर बैटरी से चलने वाली होती है, जिसके लिए आपको बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बैटरी को चेंज करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बिजली की जरूरत न होने के कारण आप इसे घर के किसी भी जगह पर लगा सकते हैं।
7. लंबी लाइट्स खरीदना सही
अगर आपको अपने घर के बाहर लाइट्स लगानी है तो ऐसी लाइटों को खरीदें जिसकी लंबाई ज्यादा हो। इस तरह की लाइट्स को आप लंबे या क्रॉस डिजाइन में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक दो लाइट की लड़ी से ही आपके कई लाइटों का काम हो सकेगा।