Digital Rupee Pilot: भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रा की कार्यक्षमता की समीक्षा और सुधार के नजरिए से मंगलवार को देश की पहले डिजिटल करेंसी को लॉन्च कर दिया है। पायलट परीक्षण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 1 नवंबर को होलसेल सेगमेंट के लिए डिजिटल रुपया शुरू किया गया। अब वहीं, कुछ आंकड़े आए हैं, जिनसे माना जा सकता है कि पहले ही दिन ये डिजिटल रुपया हिट हो गया है।
अभी पढ़ें – Bank of India FD: इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर पाएं 7.75% तक की ब्याज, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़िया डील
आरबीआई की केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) का उपयोग करते हुए 275 करोड़ रुपये का कुल लेन-देन किया गया। 48 ट्रेड्स के अंदर यह ट्रेडिंग की गई। पहले दिन पांच साल और 10 साल के बॉन्ड का कारोबार हुआ। बता दें कि केंद्रीय बैंक ने बीते दिन को अपनी डिजिटल मुद्रा का पायलट कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके तहत चुनिंदा बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों में द्वितीयक-बाजार लेनदेन के निपटान के लिए इसका उपयोग करने की अनुमति मिली है।
नौ बैंक- भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी- इस पायलट ट्रायल में भाग ले रहे हैं।
क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) के आंकड़ों के अनुसार, कुल 48 ट्रेडों में से, 2027 में परिपक्व 7.38 प्रतिशत प्रतिभूतियों के 24 सौदे 7.33 प्रतिशत की भारित औसत उपज पर किए गए थे, जबकि 2032 में परिपक्व होने वाली 7.26 प्रतिशत प्रतिभूतियों के 23 ट्रेडों का भारित औसत प्रतिफल 7.41 प्रतिशत था।
2032 में 7.45 प्रतिशत की उपज पर परिपक्व होने वाली 6.54 प्रतिशत सुरक्षा पर एक व्यापार निष्पादित किया गया था। मंगलवार को रेगुलर बॉन्ड बाजार में कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 20,865 करोड़ रुपये रहा।
सूत्रों के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहला सौदा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के बीच हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें