TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

December 2024 Bank Holiday: दिसंबर में किस राज्य में कब बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट

December 2024 Bank Holiday: विभिन्न राज्यों के अनुसार आरबीआई अलग-अलग शेड्यूल जारी करता है। दिसंबर 2024 में बैंक पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर भी बंद रहेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल
December 2024 Bank Holiday: दिसंबर महीने में बैंकों की करीब 16 दिन छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसकी पूरी लिस्ट जारी की है। आरबीआई की अपील है कि लोग बैंकों में छुट्टी के लिए अपने-अपने राज्य सरकारों की वेबसाइट पर अपडेट लिस्ट चेक करें। बता दें अलग-अलग राज्य के हिसाब से बैंकों के अवकाश में कुछ अंतर हो सकता है। जानकारी के अनुसार दिसंबर 2024 में बैंक विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे। इनमें सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा मुक्ति दिवस और क्रिसमस डे जैसे समारोह शामिल हैं। ये भी पढ़ें: Bee Queen of Kashmir: कौन है सानिया जेहरा? 20 साल की उम्र में हासिल किया बड़ा खिताब

 रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

बता दें विभिन्न राज्यों के अनुसार आरबीआई अलग-अलग शेड्यूल जारी करता है। दिसंबर 2024 में बैंक हर हफ्ते के रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा दिसंबर में विभिन्न अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। जिनमें पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, यू किआंग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या आदि शामिल है।

किस राज्य में कब बंद रहेंगे बैंक

  • 3 दिसंबर: गोवा में बैंक बंद (सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व)
  • 12 दिसंबर: मेघालय में बैंक बंद (पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा)
  • 18 दिसंबर: मेघालय में बैंक बंद (यू सोसो थाम की पुण्यतिथि)
  • 19 दिसंबर: गोवा में बैंक बंद (गोवा मुक्ति दिवस)
  • 24 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड, मेघालय में बैंक बंद (क्रिसमस की पूर्व संध्या)
  • 25 दिसंबर: पूरे देश में बैंक बंद (क्रिसमस)
  • 26 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड, मेघालय में बैंक बंद (क्रिसमस उत्सव)
  • 27 दिसंबर: नागालैंड में बैंक बंद (क्रिसमस उत्सव)
  • 30 दिसंबर: मेघालय में बैंक बंद (यू कियांग नांगबाह)
  • 31 दिसंबर: मिजोरम, सिक्किम में बैंक बंद (नए साल का जश्न) ईव/लोसोंग/नामसूं
ये भी पढ़ें:  PAN 2.0: डुप्लीकेट PAN कार्ड का कर रहे इस्तेमाल तो तुरंत करें सरेंडर, लग सकता है हजारों का फटका


Topics:

---विज्ञापन---