---विज्ञापन---

क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय न करें ये गलतियां, हो सकते हैं स्कैम के शिकार

Credit card mistakes: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी गलतियों को करने से बचें। ऐसा नहीं करने पर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Apr 27, 2024 17:37
Share :
credit card
credit card

Credit card mistakes: आजकल ज्यादातर लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है। लोग सेविंग्स को खर्च करने के बजाए क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं ताकि वो चाहें तो उसे ईएमआई में कन्वर्ट करवा कर आसानी से पेमेंट कर सकें। खास कर के एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसी जरूरी चीजों को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड बहुत काम आता है। अगर आप भी रेगुलर इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी कई गलतियां हैं, जिससे आपको बचना चाहिए, ताकि आपके साथ कोई स्कैम न हो सके।

कार्ड टोकनाइजेशन का करें इस्तेमाल

वेबसाइट्स पर कुछ भी खरीदने के लिए अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो आपको हमेशा लेन-देन के लिए कार्ड टोकनाइजेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ा डेटा सेफ रहेगा और इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन साइट्स पर जानकारी शेयर करने से बचें

क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स यानी क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर  या फिर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को ऑनलाइन साइट्स या मैसेजिंग ऐप पर शेयर करने से बचें। ऐसे किसी भी साइट्स पर क्रेडिट कार्ड से जुड़ा डाटा सेव हो जाता है, जिसके लीक होने के चांसेस रहते हैं।

ऐप या वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड को सेव करने से बचें

आजकल लोग शॉपिंग के लिए ज्यादातर किसी वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं। खरीदारी के दौरान ऐसे वेबसाइट या ऐप पर अगर अगली खरीदारी में आसानी हो इसलिए क्रेडिट कार्ड सेव कर देते हैं तो ये आपकी गलती हैं। ऐसी जगहों से डिटेल्स आसानी से लीक हो सकता है।

---विज्ञापन---

किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें

आपको मैसेज, व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया ऐप या फिर मेल के जरिए कोई अनजान लिंक भेजा जाता है तो ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें। ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर हैक हो जाता है, जिसकी मदद से हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं।

Employees Layoff: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! यह कंपनी करने जा रही है 350 कर्मचारियों की छंटनी, जानें डिटेल

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Apr 27, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें