---विज्ञापन---

CNG Price Hike: गाड़ी चलाना हुआ महंगा! फिर से बढ़े सीएनजी के दाम! जानिए अपने शहर के नए रेट

CNG Price Hike: दिल्ली एनसीआर के अलावा इन शहरों में भी सीएनजी के नए रेट (CNG New Rate) जारी कर दिए गए हैं, जिससे आपके लिए अब गाड़ी चलाना महंगा हो सकता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 14, 2023 11:46
Share :
CNG Price Hike in India, CNG Price, CNG Price hike, IGL hikes CNG Price in Delhi NCR, IGL CNG Price hike, CNG PNG Price hike, Fuel Price hike, LPG price today, petrol diesle price, CNG Price Increase, CNG Costly, Delhi CNG Price, Noida CNG Price, Gr Noida CNG Price, Ghaziabad CNG Price

CNG Price Hike: सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को हमेशा से सस्ते या किफायती के लिहाज से देखा जाता है। हालांकि, पिछले काफी समय से इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों को छूने में भी सीएनजी पीछे नहीं है। सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां भी महंगी होती जा रही है। एक बार फिर से सीएनजी के दाम बढ़ चुके हैं।

दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के नए रेट आज यानी 14 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली में 76.59 रुपये प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत हो गई है। जबकि, दिल्ली एनसीआर में आने वाले शहर नोएडा () और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी के लिए आपको अधिक कीमत चुकानी होगी। यहां पर प्रति किलो सीएनजी के लिए 81.20 रुपये देने होंगे। अन्य शहरों की बात करें तो गाजियाबाद में 81.20 रुपये प्रति किलो सीएनजी है। आइए अन्य शहरों में सीएनजी की कीमत कितनी है? जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बिना आधार नंबर के e-Aadhaar होगा फोन में डाउनलोड

वीडियो में जानिए CNG गैस पंप कैसे खोला जा सकता है? ये आप जान सकते हैं…

---विज्ञापन---

क्या है आपके शहर में CNG के नए रेट?

  1. शामली में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 81.58 रुपये हो गई है।
  2. गुरूग्राम में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 82.62 रुपये हो गई है।
  3. मुजफ्फरनगर में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 81.58 रुपये हो गई है।
  4. रेवाड़ी में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 81.20 रुपये हो गई है।
  5. कानपुर में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 84.42 रुपये हो गई है।
  6. फतेहपुर में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 84.42 रुपये हो गई है।
  7. कैथल में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 82.93 रुपये हो गई है।
  8. अजमेर में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 84.44 रुपये हो गई है।
  9. हमीरपुर में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 84.42 रुपये हो गई है।
  10. चित्रकोट में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 84.42 रुपये हो गई है।
  11. हापुड़ में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 81.20 रुपये हो गई है।
  12. फतेहपुर में प्रति किलो सीएनजी की नई कीमत 84.42 रुपये हो गई है।

ऊपर बताए गए सीएनजी के नए दामों की लिस्ट में अगर आप नाम शामिल नहीं है तो आप अपने राज्य के सीएनजी पंप पोर्टल पर जाकर भी नए रेट का पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IRCTC का ये वैष्णो देवी पैकेज है बड़ा सस्ता!

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 14, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें