---विज्ञापन---

Birth Certificate बना सिंगल दस्तावेज, बिना इसके नहीं हो पाएंगे ये 6 काम

Birth Certificate New Rule 2023: देशभर में आज यानी 1 अक्टूबर 2023 से जन्म प्रमाणपत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट सिंगल डॉक्यूमेंट बन चुका है। ऐसे में आपके कई कामों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना जरूरी हो गया है। ज्यादातर जगहों पर आपको किसी भी दूसरे दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 1, 2023 12:24
Share :
Birth Certificate, Aadhaar card, driving license,, Birth Certificate ammendment 2023, Birth Certificate 2023 new rule,birth certificate, Aadhaar card, Driving License

Birth Certificate New Rule 2023: देशभर में आज यानी 1 अक्टूबर 2023 से जन्म प्रमाणपत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट सिंगल डॉक्यूमेंट बन चुका है। ऐसे में आपके कई कामों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना जरूरी हो गया है। ज्यादातर जगहों पर आपको किसी भी दूसरे दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट होगा तो आप आधार कार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई दस्तावेज भी आसानी से बनवा सकेंगे। इसके अलावा कई अन्य कामों के लिए भी बर्थ सर्टिफिकेट एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है।

नहीं होगी किसी दूसरे दस्तावेज की जरूरत

देश में अभी तक आधार कार्ड को एक जरूरी दस्तावेज माना जाता था, जिसके बिना किसी काम को करवाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, अब आधार कार्ड से भी ज्यादा जरूरी दस्तावेज बर्थ सर्टिफिकेट बन चुका है। राष्ट्रपति से जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 2023 को मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद बर्थ सर्टिफिकेट भी एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसका इस्तेमाल आधार कार्ड को बनवाने के लिए भी जरूरी हो गया है।

ये भी पढ़ें- FESTIVAL SALE कहीं पड़ न जाए आपको भारी! CREDIT CARD यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

किन कामों के लिए जन्म प्रमाणपत्र जरूरी?

आधार कार्ड बनवाने (Aadhar Card), वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने (Driving License), शादी के पंजीकरण (Marriage Registration), शिक्षण संस्थान में प्रवेश (Educational Institution Admission) और सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर मान्य हो गया है।

जन्म प्रमाणपत्र क्या है?

जन्म प्रमाणपत्र में बच्चे के जन्म स्थान (Birth Place), जन्म की डेट (Birth Date), लिंग (Gender), माता-पिता का नाम आदि अन्य जरूरी जानकारी दर्ज की जाती है। इस दस्तावेज के जरिए बच्चे की पहचान के साथ माता-पिता की डिटेल्स भी मिलती है, जो उम्रभर काम आने वाला दस्तावेज होता है। अब आधार कार्ड होने पर भी जन्म प्रमाणपत्र एक जरूरी दस्तावेज हो गया है।

First published on: Oct 01, 2023 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें