Bank Of Baroda Fraud: पिछले कई दिनों से Bank Of Baroda खबरों में छाया हुआ है। RBI की नजर लगातार इस बैंक पर बनी हुई है। दरअसल खेल ही ऐसा चल रहा था कि ग्राहकों के पासवर्ड तक की जानकारियां शेयर की जा रहीं थीं। पिछले 2 हफ्ते से RBI को बैंक के ऊपर कई रोक लगानी पड़ी हैं। आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या बैंक के अंदर चल रहा था, साथ में RBI आगे बैंक को लेकर किस तरह की प्लानिंग करने वाला है, और आखिर में इस बैंक के ग्राहकों को किन बातों का ध्यान में रखना होगा।
आखिर ऐसा क्या बैंक के अंदर चल रहा था?
बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर कई महीनों से ग्राहकों की निजी जानकारियों के साथ छेड़खानी की जा रही थी। दरअसल जानते ही हैं कि विजया बैंक और देना बैंक के मर्जर के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया था। साल 2021 में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ लॉन्च किया। फिर खेल यहीं से शुरू होता है। सब्सक्राइबर बेस में इजाफा करने के चक्कर में ग्राहकों की पर्सनल डिटेल्स को किसी दूसरे मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना शुरू कर दिया। ये मोबाइल नंबर कभी या तो बंद हो गए थे, या फिर कभी थे ही नहीं। सब्सक्राइबर बेस बैंक अपने डिजिटल एप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर बढ़ा कर दिखान चाहता था।
यह भी पढ़ें- Jio के 1 प्लान ने मचा दी थी धूम, वोडाफोन, एयरटेल की उड़ गई नींद
RBI आगे बैंक को लेकर किस तरह की प्लानिंग करने वाला है?
3 महीने पहले ये खबर मीडिया के जरिए RBI तक पहुंची। जिसके बाद से देश के रिजर्व बैंक ने तत्काल एक्शन लेना शुरू कर दिया। और बैंक के ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर सभी नए ग्राहकों को जोड़ने की प्रोसेस को रोक दिया। अभी दो दिन पहले बैंक की तरफ से अपने 60 कर्मचारियों के ऊपर एक्शन लिया गया है। जिन्हें इस धोखाधड़ी में शामिल पाया गया। आगे की बात करें तो अभी RBI की पूरी कोशिश है कि जो भी गलतियां हुईं हैं उन्हें जल्द ही ठीक करा जाए।
बैंक के ग्राहकों को किन बातों का ध्यान में रखना होगा?
आपको बताया कि ग्राहकों की निजी जानकारियों के साथ धोखाधड़ी हुई है ऐसे में अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं तो तुरंत ही अपने सभी पासवर्ड को बदल लें। क्योंकि हो सकता है कि आपकी जानकारी के साथ भी खेल हो सकता है। इसलिए बिना किसी देरी के ATM से लेकर नेट बैंकिंग तक के पासवर्ड अपडेट कर लें।