---विज्ञापन---

Bank Interest Rates: इस बैंक के ग्राहकों को आज से मिलेगा ज्यादा फायदा, देखें पूरी डिटेल

Bank Interest Rates: पिछले दिनों कई बैंकों द्वारा अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। अब एक बैंक ने चुनिंदा राशियों पर ग्राहकों को तोहफा देते हुए ब्याज बढ़ाई है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, RBL बैंक ने NRE/NRO सेविंग सहित अपने बचत खातों पर ब्याज दरों को चुनिंदा राशि पर 50 आधार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 21, 2023 12:03
Share :
bank customers

Bank Interest Rates: पिछले दिनों कई बैंकों द्वारा अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। अब एक बैंक ने चुनिंदा राशियों पर ग्राहकों को तोहफा देते हुए ब्याज बढ़ाई है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, RBL बैंक ने NRE/NRO सेविंग सहित अपने बचत खातों पर ब्याज दरों को चुनिंदा राशि पर 50 आधार अंक (bps) तक बढ़ा दिया है और चुनिंदा राशि पर कम कर दिया है। नई दरें 21 अगस्त 2023 से लागू हैं।

कहां बढ़ी ब्याज और कहां घटी

1 लाख रुपये तक के दैनिक शेष वाले बचत खातों के लिए, बैंक 4.25% की ब्याज दर का भुगतान करेगा, जबकि बैंक 1 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक के दैनिक बैलेंस वाले बचत खातों पर 5.50% की ब्याज दर से पैसा देगा। RBL बैंक 10 लाख रुपये से अधिक और 25 लाख रुपये तक के दैनिक शेष वाले बचत खातों पर 6.00% की ब्याज दर का भुगतान करेगा। बैंक ने 25 लाख रुपये से अधिक और 3 करोड़ रुपये तक के दैनिक शेष वाले खातों पर दर को 50 आधार अंक बढ़ाकर 7% से 7.50% कर दिया है।

---विज्ञापन---

बैंक ने 3 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक के दैनिक शेष वाले बचत खातों पर ब्याज दर 50 आधार अंक घटाकर 7% से 6.5% कर दी। आरबीएल बैंक 25 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक के दैनिक शेष वाले बचत खातों पर 6.25% ब्याज दर की पेशकश करता है।

आरबीएल बैंक के ग्राहकों को बचत खाते पर प्रतिदिन 100 करोड़ रुपये से अधिक और 200 करोड़ रुपये तक की राशि पर 6.00% की ब्याज दर मिलेगी और 200 करोड़ रुपये से अधिक और 400 करोड़ रुपये तक के दैनिक शेष वाले खातों पर 4% की ब्याज दर मिलेगी। वहीं, 400 करोड़ रुपये से ऊपर बैंक 6.75 फिसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा।

---विज्ञापन---

इन बातों का रहे ध्यान

  • ब्याज की गणना और संचय दिन के अंत में खाते में शेष राशि के आधार पर प्रतिदिन की जाएगी।
  • ब्याज का भुगतान/जमा प्रत्येक वर्ष त्रैमासिक आधार पर 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को ग्राहक के खाते में किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 21, 2023 12:03 PM
संबंधित खबरें