---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holidays: 1 से 30 अप्रैल के बीच कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें बैंकों की पूरी छुट्टी लिस्ट

Bank Holidays in April: अप्रैल का महीना बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस महीने कितने दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे? भारत के किस राज्य में कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी? आइए बैंकों की पूरी छुट्टी लिस्ट जान लेते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 22, 2025 16:30
bank holidays in april month banks closed financial year ram navami navratri Baba Bhimrao Ambedkar birth anniversary mahavir jayanti public holiday list state wise rbi
अप्रैल में बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays in April: बस कुछ दिन और फिर मार्च का महीना भी समाप्त हो जाएगा, इसके बाद नए महीने यानी अप्रैल की शुरुआत हो जाएगी। 1 अप्रैल को नवरात्रि का तीसरा दिन रहेगा। इसके अलावा अप्रैल में रामनवमी, हनुमान जयंती समेत अन्य खास दिन भी रहेंगे। अगर आपको कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाना है तो महीने की शुरुआत से पहले ही जान लीजिए कि अप्रैल के महीने में बैंकों की छुट्टी कब-कब और किस राज्य में होने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अप्रैल के महीने में बैंक की छुट्टियां किस दिन रहेगी?

अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अप्रैल में 15 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये छुट्टियां लगातार और सभी राज्यों में नहीं रहेंगी। अलग-अलग तारीख और अलग-अलग अवसर होने के कारण भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि अप्रैल में कब-कब और कहां बैंक बंद रहेंगे?

---विज्ञापन---
तारीख दिन अवसर भारत/ राज्य में बैंक बंद
1 अप्रैल 2025 मंगलवार कमर्शियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के कारण भारत
6 अप्रैल 2025 रविवार रामनवमी, साप्ताहिक छुट्टी देशभर में
10 अप्रैल 2025 गुरुवार महावीर जयंती सभी राज्यों में
12 अप्रैल 2025 शनिवार दूसरा शनिवार भारत
13 अप्रैल 2025 रविवार साप्ताहिक छुट्टी सभी राज्यों में
14 अप्रैल 2025 सोमवार बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती देशभर में
15 अप्रैल 2025 मंगलवार बोहाग बिहू अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला
16 अप्रैल 2025 बुधवार बोहाग बिहू गुवाहाटी
18 अप्रैल 2025 शुक्रवार गुड फ्राइडे भारत
20 अप्रैल 2025 रविवार साप्ताहिक छुट्टी सभी जगह
21 अप्रैल 2025 सोमवार गरिया पूजा अगरतला
26 अप्रैल शनिवार चौथा शनिवार सभी राज्यों में
29 अप्रैल 2025 मंगलवार भगवान श्रीपरशुराम जयंती देशभर में
30 अप्रैल 2025 बुधवार बसव जयंती और अक्षय तृतीया बेंगलुरू

बैंक होने पर ATM से निकाल सकेंगे पैसे

अगर किसी जगह बैंक की छुट्टी रहती है तो ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से बैंक संबंधित सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। पैसे निकासी के लिए ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ड्राफ्ट या चेक जमा करने के लिए बैंक जाना होगा और ये काम बैंक की छुट्टी के दौरान नहीं हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- रेलवे करा रहा है सस्ते में श्रीराम के दर्शन? जानें रामलला मंदिर अयोध्या जाने का टूर पैकेज

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 22, 2025 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें