Bank Holiday on 1 April 2025: हर महीने की शुरुआत के साथ बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी हो जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से साल शुरू होने से पहले ही बैंकों की छुट्टी लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। हालांकि, किसी महीने कोई खास अवसर या अन्य काम होता है तो बैंकों की छुट्टी लिस्ट में बदलाव हो सकता है। 31 मार्च को ईद होने के बाद भी बैंकों की छुट्टी नहीं रही। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्तीय वर्ष 2024-25 का क्लोजिंग डे था और इस दिन कभी भी बैंकों बंद नहीं किया जाता है। क्या अगले दिन यानी 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे? आइए जानते हैं।
1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे या खुले?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी ट्रांजैक्शन के अकाउंटिंग का कामकाज किया गया है। इस वजह से RBI ने 1 अप्रैल 2025 को बैंकों की छुट्टी का आदेश जारी किया है। कुछ जगह पर 1 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे लेकिन भारत के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
1 अप्रैल को कहां खुले रहेंगे बैंक?
RBI के अनुसार 1 अप्रैल, मंगलवार को भारत के कुछ जगहों पर बैंकों की छुट्टी नहीं रहेगी। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मेघालय, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुलेंगे। यहां के लोग 1 अप्रैल को बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
बैंक बंद होने पर निकाल सकेंगे पैसे
अगर आपके शहर में 1 अप्रैल को बंद है और पैसे निकालने है तो आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा या UPI पेमेंट के माध्यम से भी ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। हालांकि, बैंक में चेक या ड्राफ्ट जमा करने वाला काम करवाने के लिए बैंक ब्रांच के खुलने का इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें- UPI यूजर्स को NPCI का अलर्ट! PAN 2.0 के नाम पर न हो जाए आप के साथ Fraud? जानें कैसे करें बचाव