---विज्ञापन---

ऐसा क्या हुआ कि Bajaj Finance के शेयरों को खरीदने की मच गई होड़?

Bajaj Finance Stock Analysis: नए साल का दूसरा दिन भी शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार करते नजर आये। इस दौरान बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 2, 2025 14:55
Share :
Bajaj Finance

Stock Market Update: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में आज शानदार रैली देखने को मिली है। बाजार की शुरुआत के साथ ही कंपनी के शेयर ग्रीन लाइन पकड़कर कारोबार कर रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक यह 7% से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका था। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने जो कुल तेजी हासिल की है, लगभग उतना यह एक ही दिन में चढ़ गया है।

इतना है टार्गेट प्राइस

कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी से यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर इसकी वजह क्या है और क्या इसे अब पोर्टफोलियो में शामिल करना अच्छा रहेगा? सबसे पहले बात करते हैं तेजी के कारण की। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म Citi ने बजाज फाइनेंस को Buy रेटिंग दी है। फर्म ने इसके लिए 8,150 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है। फिलहाल यह स्टॉक 7,424 रुपये के आसपास चल रहा है। Citi के विश्वास को ध्यान में रखते हुए निवेशक इसे जमकर खरीद रहे हैं और इसकी कीमत चढ़ रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – 19 साल में कंपनी खड़ी करने वाले Adit Palicha कौन? बिजनेस इनके लिए बच्चों का खेल

यहां से मिल रहा सपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बजाज फाइनेंस को मॉर्गेज फाइनेंसिंग, सेल्स फाइनेंसिंग और नए बिजनेस वेंचर से सपोर्ट मिल रहा है। Citi का कहना है कि कंपनी की स्थिति अच्छी है। हालांकि, उसने यह भी कहा है कि मैनेजमेंट ट्रांजीशन बजाज फाइनेंस के लिए महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि पिछले एक महीने यानी 2 दिसंबर, 2024 से लेकर आज तक इस शेयर में 11% से अधिक का उछाल आया है।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

अब बात करते हैं कि इस स्टॉक खरीदना चाहिए या नहीं? ब्रोकरेज फर्म Citi इस शेयर पर बुलिश है और उसने Buy रेटिंग दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बजाज फाइनेंस पर कवरेज देने वाले 36 एनालिस्ट्स में से 26 ने इसे खरीदने की सलाह दी है। छह का कहना है कि फिलहाल इसे होल्ड किया जाए जबकि 4 का मानना है कि इसे बेचना सही रहेगा। बजाज फाइनेंस की तरह Bajaj Finserv के शेयर भी उछाल पर हैं।

 

यह भी पढ़ें – देश के सबसे अमीर CM कैसे बने Chandrababu Naidu, कहां से होती है कमाई?

यह भी पढ़ें – सरकार से Fertilizer कंपनियों को मिला Package आपकी भी करा सकता है कमाई, समझिये पूरा गणित

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 02, 2025 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें