---विज्ञापन---

Axis Bank ने FD की ब्याज दरों में की कटौती, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक की पेशकश; चेक करें नए रेट

Axis Bank: एक तरफ जहां आरबीआई पिछले साल मई से दरों में बढ़ोतरी कर रहा था, बैंकों ने भी जमा और ऋण दोनों पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाईं। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई सहित कई बैंक, ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी ब्याज दर की पेशकश को कई गुना बढ़ा देते हैं। हालांकि, आरबीआई […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 24, 2023 17:25
Share :
axis

Axis Bank: एक तरफ जहां आरबीआई पिछले साल मई से दरों में बढ़ोतरी कर रहा था, बैंकों ने भी जमा और ऋण दोनों पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाईं। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई सहित कई बैंक, ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी ब्याज दर की पेशकश को कई गुना बढ़ा देते हैं। हालांकि, आरबीआई द्वारा इस महीने की शुरुआत में रेपो दर पर यथास्थिति बनाए रखी गई तो अब एक्सिस बैंक ने कुछ कार्यकालों पर अपनी एफडी ब्याज दर कम कर दी है, मुख्य रूप से उच्चतम ब्याज की पेशकश पर।

अब, एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.5 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत के बीच एफडी ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए ICICI Bank ने ऑफर्स से भर दी ग्राहकों की झोली, स्पेशल ‘Summer Bonanza’ हुआ लॉन्च

अप्रैल 21, 2023 से बदले रेट

  • 7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत
  • 15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत
  • 30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत
  • 46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00 प्रतिशत
  • 61 दिन से 3 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50 प्रतिशत
  • 3 महीने से 4 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.75 प्रतिशत
  • 4 महीने से 5 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.75 प्रतिशत
  • 5 महीने से 6 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.75 प्रतिशत
  • 6 महीने से 7 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.00 प्रतिशत
  • 7 महीने से 8 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.00 प्रतिशत
  • 8 महीने से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.00 प्रतिशत

और पढ़िएAxis Bank ने FD की ब्याज दरों में की कटौती, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक की पेशकश; चेक करें नए रेट

---विज्ञापन---
  • 9 महीने से 10 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25 प्रतिशत
  • 11 माह 25 दिन से 1 वर्ष से कम: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25 प्रतिशत
  • 1 वर्ष से 1 वर्ष 4 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55 प्रतिशत
  • 1 वर्ष 25 दिन से 13 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85 प्रतिशत
  • 18 महीने से 2 साल से कम: आम जनता के लिए 7.15 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90 प्रतिशत
  • 2 साल से 30 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.20 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.95 प्रतिशत
  • 30 महीने से 3 साल से कम: आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम: आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत
  • 5 वर्ष से 10 वर्ष: आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 22, 2023 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें