Air India Loyalty Programme: जानी-मानी प्राइवेट कैरियर एयर इंडिया (Air India) द्वारा अपने कस्टमर्स को शानदार ऑफर दिया गया है। दरअसल, कस्टमर्स के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम (loyalty programme) लॉन्च किया है। इसमें अब एयर इंडिया के यात्रियों को रिवॉर्ड के साथ-साथ एक्स्ट्रा लाभ भी मिलेगा। हालांकि, यह प्रोग्राम पहले से चला आ रहा है लेकिन अब इसमें और भी कई फीचर जोड़े गए हैं।
ज्यादा लाभ के साथ-साथ ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट
एयर इंडिया ने कहा कि लगभग दस साल बाद पहली बार इस प्रोग्राम (Air India Reward Programme) में बदलाव किया गया है। हालांकि, एयरलाइन द्वारा अभी तक मौजूदा सदस्यों की संख्या नहीं बताई गई है। इस प्रोग्राम के मेंबर ज्यादा लाभ के साथ-साथ ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट भी कलेक्ट कर सकेंगे।
Experience the “Reimagined Flying Returns”, designed to delight. Enjoy enhanced Rewards, Global Recognition and Benefits like never before!
Visit the Air India website to know more and enrol today. https://t.co/UWu2Pswvvu#FlyAI #AIFlyingReturns #Reimagined… pic.twitter.com/mKotNybwJr
---विज्ञापन---— Air India (@airindia) April 3, 2024
आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में रिवॉर्ड प्वाइंट को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है और इसके लिए कोई ब्लैकआउट डेट भी नहीं है।
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि प्रोग्राम के मेंबर अब बुधवार से शुरू होने वाली नई संरचना के आधार पर लाभ उठा पाएंगे और अंक भी जुटा सकेंगे। हालांकि, संबोधित प्रोग्राम में अब किसी कस्टमर को मिलने वाले प्वॉइंट्स की कोई समय सीमा यानी डेडलाइन नहीं होगी।