---विज्ञापन---

बिजनेस

अडाणी रियल्टी को मिला विजनरी रियल एस्टेट ब्रांड अवॉर्ड, ग्रोहे हुरुन इंडिया कॉन्क्लेव 2025 में नवाजा

गौतम अडाणी की अडाणी रियल्टी लगातार रियल एस्टेट के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रही है। इसी क्रम में ग्रोहे हुरुन इंडिया कॉन्क्लेव 2025 में अडाणी रियल्टी को विजनरी रियल एस्टेट ब्रांड का अवार्ड मिला।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 18, 2025 20:05

गौतम अडाणी की अडाणी रियल्टी को रियल एस्टेट के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया। नई दिल्ली में आयोजित भारत के सबसे सम्मानित रियल एस्टेट लीडर्स कॉन्क्लेव 2025 में रियल एस्टेट शाखा अडाणी रियल्टी को प्रतिष्ठित ग्रोहे हुरुन इंडिया विजनरी रियल एस्टेट ब्रांड ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला। यह पुरस्कार अडाणी रियल्टी के असाधारण विकास, दूरदर्शी दृष्टिकोण, स्थिरता, गुणवत्ता और ग्राहक-केंद्रित विकास के माध्यम से भारतीय रियल एस्टेट के भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।

इसे लेकर अडाणी रियल्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यह मान्यता विश्व स्तरीय विकास के निर्माण पर अटूट ध्यान, उद्देश्य और सटीकता के नेतृत्व में परिवर्तनकारी विकास में हमारे विश्वास का प्रतिबिंब है। अडाणी रियल्टी की शुरुआत साल 2010 में शांतिग्राम के शुभारंभ के साथ शुरू हुई। अहमदाबाद में 600 एकड़ का टाउनशिप है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : लंदन में अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में पहुंचे 7 लाख विजिटर

अडाणी रियल्टी की  परियोजनाओं में रहते हैं 7000 से अधिक परिवार 

तब से कंपनी ने आवासीय, वाणिज्यिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे समेत परिसंपत्ति वर्गों में लगातार विस्तार किया है। कंपनी ने मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और अहमदाबाद जैसे शहरों में उपस्थिति दर्ज कराई। कंपनी के पास आज 24 मिलियन वर्ग फुट का पूर्ण विकास है, जिसमें अडाणी रियल्टी द्वारा वितरित परियोजनाओं में 7000 से अधिक खुशहाल परिवार रहते हैं। 2024 में इसका मूल्य 56,500 करोड़ रुपये था, जो देश में सबसे अधिक मूल्यवान गैर-सूचीबद्ध रियल एस्टेट फर्म के रूप में ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट 100 सूची में टॉप पर था।

---विज्ञापन---

कस्टमर का बढ़ रहा विश्वास

यह पुरस्कार एक ब्रांड के रूप में अडाणी रियल्टी के निरंतर विकास को रेखांकित करता है, जो दूरदर्शी महत्वाकांक्षा को ग्राउंड एक्सक्यूशन के साथ संतुलित करता है और ग्राहकों एवं उद्योग के साथियों का विश्वास बढ़ाता है। 1999 में लंदन में स्थापित और 2012 में भारत में लॉन्च की गई हुरुन रिपोर्ट अपनी ऑफिशियल लिस्ट के लिए फेसम है, जो धन सृजन, नवाचार और परोपकार को ट्रैक करती हैं, जिसमें इंडिया रिच लिस्ट और हुरुन इंडिया 500 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट को और हाईटेक बनाएगा अडाणी ग्रुप, कंपनी ने अथॉरिटी के सामने पेश किया विजन

First published on: Apr 18, 2025 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें