---विज्ञापन---

बिजनेस

Adani Energy Solutions के लिए शानदार रही चौथी तिमाही, मुनाफे में तगड़ा उछाल

गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी की इनकम में भी अच्छा उछाल दर्ज हुआ है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 25, 2025 12:19
Adani Group

प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी के प्रॉफिट में अच्छा-खासा उछाल आया है। मार्च 2025 में समाप्त चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 714 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 381 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के PAT में 87% से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पूरे साल के हिसाब से देखें तो अब तक यह आंकड़ा 2,427 करोड़ हो गया है, जबकि FY24 में यह 1,195 करोड़ था।

रेवेन्यू में भी बड़ी छलांग

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी शानदार रहा है। Q4FY25 में कंपनी का परिचालन राजस्व 4,116 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 15.6% अधिक है। Q4FY24 में कंपनी का राजस्व 3,560 करोड़ था। पूरे साल की बात करें, तो FY25 में अब तक कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 17,057 करोड़ हो गया है, जबकि FY25 में यह 14,217 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 6,596 करोड़ रुपये रही है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी तिमाही के 4,855 करोड़ के मुकाबले 35.9% ज्यादा है।

---विज्ञापन---

पहले से बेहतर EBITDA

अडाणी समूह की इस कंपनी का Q4FY25 में ऑपरेटिंग EBITDA (Earnings before Interest, Taxes, Depreciation and Amortisation)1,757 करोड़ रहा, जो Q4FY24 के 1,619 करोड़ की तुलना में 8.5% अधिक है। इस तिमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट 1358 करोड़ रुपये है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 952 करोड़ था, यानी इसमें 42,7% का उछाल आया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA 6,571 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की तुलना में 15% अधिक है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के ट्रांसमिशन बिजनेस ने इंडस्ट्री में लीडिंग ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 92% बनाए रखा है।

दोनों सेगमेंट में बढ़त

कंपनी ने बताया है कि ट्रांसमिशन सेगमेंट में 59,936 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 में सांगोद (एसटीएसएल), खावड़ा चरण-II पार्ट-A, केपीएस (खावड़ा पूलिंग स्टेशन) -1, उत्तरी करनपुरा (एनकेटीएल), नरेंद्र-पुणे (डब्ल्यूआरएसआर), और खावड़ा चरण III पार्ट-ए (हलवद ट्रांसको) पूरी तरह से चालू हो जाएंगे। कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 25 में 1,61,540 करोड़ रुपये की अभूतपूर्व ट्रांसमिशन बिडिंग एक्टिविटी देखी गई, जिसमें एईएसएल ने 28% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। इसी तरह डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में भी शानदार काम हुआ है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 25, 2025 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें