7th Pay Commission: दुर्गा पूजा से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनर्स (Pensioner) को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 फीसदी हो गया।
अभी पढ़ें – Stock Market Opening: 6 दिनों की गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, Sensex और Nifty में रौनक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 28 सितंबर को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी। अब केंद्रीय कमर्चारियों को 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई से ही लागू हो गया है। लिहाजा इन लोगों दो महीने यानी जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी अक्टूबर महीने में मिल सकता है।
कर्मचारियों को इतना 27,000 रुपये तक का होगा फायदा
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है। 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा। कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा। अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा। 34 फीसदी के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे।
अभी पढ़ें – PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 12वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन खाते में पैसा डालेगी सरकार!
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
– कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
– नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये/महीने
– अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/महीने
– कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120= 1080 रुपये/महीने
– सालाना सैलरी में इजाफा 720 X 12= 8640 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
– कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
– नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/महीने
– अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/महीने
– कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/महीने
– सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
– एक करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा