7th Pay Commission : देश में त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो गई है। गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, धनतरेस, दिवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में केंद्र सरकार अपने 47 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को त्योहारों से पहले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दे सकती है।
खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार अपने कर्मचारी और पेंशर्नस के लिए खजाना खोलने की तैयारी में है। सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते या फिर नवरात्रि के मौके पर केंद्र सरकार डीए और डीआर में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
दशहरा केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी झोली !
दरअसल इस साल 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है। 23 अक्टूबर को नवरात्रि और 24 अक्टूबर को दशहरा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी हो सकती है।
कैबिनेट बैठक में डीए हाईक को हरी झंडी की संभावना
सूत्रों से मिल रही जानकारी संसद के विशेष सत्र के बाद सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो सकती है। इस बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारकों के डीए और डीआर में इजाफा को हरी झंडी दे सकती है।
जुलाई से ही मान्य होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी एक जुलाई से ही लागू माना जाएगा। जबकि अक्टूबर महीने की सैलरी नए महंगाई भत्ते के साथ बढ़कर मिल सकती है। वहीं इसके बाद जुलाई से सितंबर तक का एरियर का पैसा भी उनके खाते में आ जाएगा।
डीए में साल में दो बार बदलाव
गौरतलब है केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्ते का पुनरीक्षण करती है। महंगाई भत्ते में पहली बढ़ोतरी जनवरी से तो दूसरी जुलाई महीने से लागू होती है।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission Latest Update : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले इन कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
डीए-डीआर में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की सभावना
सरकार खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए और डीआर (DR) बदलाव करती है। महंगाई के जनवरी से जून तक के श्रम मंत्रालय के महंगाई के आंकड़े के मुताबिक इसबार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह 42 से बढ़कर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें- Gold में निवेश का गोल्डेन मौका, दिवाली तक 64000 रुपये तक पहुंच सकते हैं दाम !
इतनी बढ़ सकती है कर्मचारियों की सैलरी
ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8000 रुपये से 27000 रुपये तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। एक कैलकुलेशन के मुताबिक महंगई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के डीए में 720 रुपये प्रति महीने और 8,640 रुपए सालाना की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं कैबिनेट सेक्रेटरी के स्तर के अधिकारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है उन्हें 2276 रुपये प्रति महीन और 27,312 रुपए सालाना का फायदा हो सकता है।