---विज्ञापन---

वो 5 लोग जिनके खातों में आए करोड़ों रुपए. पर नहीं बन पाए करोड़पति

People Who Became Millionaires Overnight Due To Bank Mistake बैंक की गलती की वजह से इन लोगों के बैंक खाता में करोडो- अरबो रुपए। जांच के बाद बैंक ने वापस लिये।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 18, 2023 14:00
Share :

People Who Became Millionaires Overnight Due To Bank Mistake: क्या हो अगर आपने बैंक अकाउंट में अचानक से अरबों या करोड़ों रुपये आ जाएं। इस तरह की घटनाएं सुनने में मिल जाती है। लेकिन अचानक से  बैंक अकाउंट में करोड़ों-अरबों रुपये आने से कोई भी परेशान हो सकता है। पांच ऐसे मामले जिसमें दिहाड़ी मजूदर से लेकर टैक्सी ड्राइवर के बैंक अकाउंट में करोड़ों-अरबों रुपये आ गए। हालांकि बाद में वजह बताकर उनसे रकम वापस ले ली गई।

1.यूपी के शिवप्रसाद के खाते में आएं अरबों रुपए

यूपी के रहने वाले शिवप्रसाद के खाते में अचानक से अरबों रुपए आ गये। जिसके बाद शिवप्रसाद ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। शिवप्रसाद ने पुलिस को बताया,  कि 2019 में उसका पैन कार्ड गुम हो गया था। किसी ने जालसाजी कर उसके नाम से बैंक खाता खोल लिया था। खाते की डिटेल निकालकर मामले की सीनियर ऑफिसर्स से भी शिकायत की। जिसके बाद शिवप्रसाद के खाते में आई रकम वापस ले ली गई।

---विज्ञापन---

2.टैक्सी ड्राइवर के खाते में आएं करोड़ो रुपए

कुछ समय पहले तमिलनाडु के रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर के बैंक अकाउंट में  9000 करोड़ रुपए क्रेडिट हो गए। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें 9 सितंबर के दिन करीब दोपहर 3 बजे खाते में पैसों के क्रेडिट होने का मैसेज आया था।
हालांकि, बाद में बैंक द्वारा टैक्सी ड्राइवर राजकुमार से उन पैसों को वापस ले लिया गया। बैंक जाकर पूछताछ करने पर बताया कि गलती से राजकुमार के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हो गये थे।

3.चेन्नई में रहने वाले युवक के खाते में आए थे 753 करोड

---विज्ञापन---

करनकोविल के रहने वाले मुहम्मद इदरीस तेनामापेट में एक मेडिकल दुकान में काम करते हैं। उनको एसएमएस के जरिए पता चला कि उसका बैंक बैलेंस 753 करोड़ रुपये हो गया है। 7 अक्टूबर को उन्होंने अपने कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 2000 रुपये भेजे थे।

इदरीस ने मामले की सूचना बैंक में दी। बैंक ने उनका खाता फ्रीज कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से रुपएं ट्रांसफर हो गए थे।

4.हरियाणा के मजदूर के अकाउंट में आए 200 करोड़

मामला हरियाणा के दादरी जिला स्थित गांव बेरला गांव का है, पिछले सितंबर महीने में हरियाणा के एक मजदूर के बैंक खाते(यस बैंक ) में 200 करोड़ रुपए आ गए थे। हालांकि, इस राशि को होल्ड कर दिया गया था। बाद में खाता फ्रीज कर रकम वापस ले ली थी।

5.अचानक से खाते में आए 756 करोड़ रुपये

कुछ समय पहले घटना चेन्नई के तंजावुर के निवासी गणेशन के बैंक खाते में अचानक से 756 करोड़ रुपये आ गये, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक वालों को दी। जिसके बाद बैंक ने अपनी गलती मानते हुए उनके खाते से पैसे वापस निकाल लिये। बैंक ने बताया कि टेक्निकल इश्यू के कारण यह सब हुआ था।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 18, 2023 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें