---विज्ञापन---

Volvo की यह नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, महज 4 सेकंड में पकड़ती है स्पीड और 530 km है रेंज

Volvo C40 Recharge: वोल्वो का नाम आते ही हमारे जहन में हाई कम्फर्ट और डैशिंग लुक्स का ख्याल आता है। इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 5, 2023 16:02
Share :
Volvo C40 Recharge electric car
Volvo C40 Recharge electric car

Volvo C40 Recharge: वोल्वो का नाम आते ही हमारे जहन में हाई कम्फर्ट और डैशिंग लुक्स का ख्याल आता है। इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है।

19-इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील 

Volvo C40 Recharge में 19-इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक्स देते हैं। यह कार सिंगल चार्ज पर 530 km की ड्राइविंग रेंज देती है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में LED हेडलैंप और स्लोपिंग रूफलाइन मिलती है। कर में सीट एडजस्टमेंट और सेफ्टी के लिए एबीएस समेत धांसू फीचर्स हैं।

---विज्ञापन---
Volvo C40 Recharge electric car l

Volvo C40 Recharge electric car l

27 मिनट में होती है चार्ज 

यह ईवी कार फास्ट चार्जर से केवल 27 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। Volvo C40 Recharge बिग साइज लग्जरी कार है, जिसमें वर्टिकल टेल लैंप दिए गए हैं। कार में कंपनी फिलहाल केवल एक वेरिएंट ऑफर कर रही है। इसमें पैनोरेमिक सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Volvo C40 Recharge electric car l

Volvo C40 Recharge electric car l

कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

Volvo C40 Recharge इंडियन ईवी कार बाजार में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 से मुकाबला करेगी। इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Volvo C40 Recharge बाजार में 61.25 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी।

---विज्ञापन---

कंपनी की यह 5 सीटर कार है।

इस कार में 78kWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है। यह जानदार बैटरी सड़क पर 405 bhp की पावर और 660 Nm का टॉर्क देती है। Volvo C40 Recharge की लंबाई 4440 mm की है। इस कार में 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंपनी की यह 5 सीटर कार है। जिसकी चौड़ाई 1873 mm की है। कार में एलईडी लाइट मिलती हैं, जिनकी शेप काफी स्टाइलिश है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 05, 2023 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें