Viral Video: नई कार की डिलीवरी लेने पर लोग खुशी मनाते देखे जाते हैं। आतिशबाजी के अलावा लोग केक काटते हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक परिवार Mahindra Scorpio N की डिलीवरी लेते हुए जमकर ठुमके लगाते दिख रहा है।
ऑटो इंडस्ट्री में काम करने का असली इनाम और खुशी
इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। आगे उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “ये है भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में काम करने का असली इनाम और खुशी…”। वीडियो में नई कार खड़ी है। परिवार के बच्चे, महिला समेत सभी लोग जमर डांस कर रहे हैं। बता दें Mahindra Scorpio N की लंबी वेटिंग चल रही है।
This is the real reward and joy of working in the Indian auto industry… https://t.co/ormA7i8sQq
— anand mahindra (@anandmahindra) May 19, 2023
---विज्ञापन---
Mahindra Scorpio-N ने 5-स्टार रेटिंग
बता दें Global NCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra Scorpio-N ने 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की थी। कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक हासिल किए हैं, जिससे इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में एसयूवी ने 49 में से 28.93 अंक हासिल किए हैं, और इसे 3-स्टार रेटिंग मिली थी।
6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
Scorpio-N के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर 4 सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 197 Bhp की पावर देता है और 380 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Scorpio-N के डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर mHawk इंजन मिलता है। यह इंजन 173 Bhp की पावर और 400 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस दमदार SUV में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और ISOFIX एंकरिंग पॉइंट्स जैसे फीचर्स हैं।