---विज्ञापन---

जल्द लॉन्च होंगी Hero की ये दो बवाल बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक फुल डिटेल

Hero Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो इंडियन मार्केट में अपना अलग ही मुकाम रखती है। इसी को ध्यान में रखकर हीरो जल्द ही 100 सीसी और 200 सीसी में दो अलग-अलग बाइक बाजार में लेकर आने वाली हैं। अकसर सोशल मीडिया पर इन बाइक को लेकर चर्चा रहती है। आइए आपको इन दोनों बाइक […]

Edited By : Amit Kasana | May 2, 2023 07:00
Share :

Hero Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो इंडियन मार्केट में अपना अलग ही मुकाम रखती है। इसी को ध्यान में रखकर हीरो जल्द ही 100 सीसी और 200 सीसी में दो अलग-अलग बाइक बाजार में लेकर आने वाली हैं। अकसर सोशल मीडिया पर इन बाइक को लेकर चर्चा रहती है। आइए आपको इन दोनों बाइक Hero Passion Plus और Hero Xtreme 200S 4V के फीचर्स और कीमत बताते हैं।

युवाओं में पॉपुलर Hero Passion Plus

हीरो अपनी नई बाइक Hero Passion Plus पर काम कर रहा है। युवाओं में इस बाइक का बड़ा क्रेज है। लोग इसमें पुराने वर्जन से कुछ नया अस्पेक्ट कर रहे हैं। कंपनी इसे नए ग्राफिक्स और डिजाइन में लेकर आने वाली है। इसमें 97cc का ‘Sloper’ इंजन मिलेगा।

---विज्ञापन---
hero bike

hero bike

करेगी OBD-2 नियमों का पालन 

नई Passion Plus में OBD-2 नियमों का पालन किया गया है। अनुमान है कि यह बाइक 56,968 से 76,346 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध होगी। यह सिंगल सिलेंडर इंजन बाइक होगी। जिसमें डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर दिए जा सकते हैं। इस बाइक में 9 PS की पावर और 9 Nm का ही पीक टॉर्क मिलने की उम्मीद है।

Hero Xtreme 200S 4V में मिलेगा नया इंजन

Xtreme 200S में रिफाइंड 4-valve engine देगी। जो सड़क पर चलते हुए हाई माइलेज देगा। कंपनी युवाओं को ध्यान में रखकर इसमें पीले, लाल समेत बेहद चमकदार कलर ऑप्शन देगी। अनुमान है कि Xtreme 200S शुरूआती कीमत 1,35,360 लाख एक्स शोरूम में उपलब्ध होगी।

---विज्ञापन---

बाइक में BS6 इंजन मिलेगा

इस बाइक में BS6 इंजन मिलेगा। जो करीब 16 Nm का टॉर्क देगा। इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm से अधिक होगी। जिससे इसे संकरी जगहों से चलाने में आसानी होगी। जल्द ही यह बाइक बाजार में देखने को मिल सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कई बार सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग कयास लगाते देखे गए हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 02, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें