TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

50 हजार से कम कीमत वाले दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ujaas eZy में ईवी स्कूटर में फिलहाल केवल एक वेरिएंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 2 स्मार्ट कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

Ujaas eZy and Evolet Pony scooters
Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर टू व्हीलर बाजार की नई पहचान हैं। इस सेगमेंट में सस्ते ईवी स्कूटरों को लोग अधिक पसंद करते हैं। आइए आपको इस खबर में 50 हजार रुपये से कम कीमत वाले दो स्कूटरों के बारे में बताते हैं। यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज देते हैं।

Ujaas eZy

यह कंपनी का लो स्पीड स्कूटर है। इसमें स्टाइलिश फ्रंट लुक के साथ बड़ी लाइट साइज दी गई है। बड़े हैंडल बार के साथ यह स्कूटर फिलहाल एक ही वेरिएंट में आता है। यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी अपने इस न्यू जेनेशन स्कूटर को 31880 रुपये में ऑफर कर रही है। इस जानदार स्कूटर में 250 पावर की मोटर मिलती है। इस स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जो राइडर की सेफ्टी को बढ़ाते है।   [caption id="attachment_398544" align="alignnone" ] Ujaas eZy[/caption]

केवल एक वेरिएंट

Ujaas eZy में ईवी स्कूटर में फिलहाल केवल एक वेरिएंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 2 स्मार्ट कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें 48V की पावरफुल लिथियम बैटरी मिलती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलती है। यह जबरदस्त स्कूटर 1.25 वॉट की पावर देता है। इस शानदार स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए गए है। यह हाई एंड धाकड़ स्कूटर है। Evolet Pony scooters

Evolet Pony

इस डैशिंग लुक स्कूटर में 250 W की पावर मोटर मिलती है। Evolet Pony में दो वेरिएंट और एक कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। यह दमदार स्कूटर 41124 हजार रुपये में आता है। इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट 55799 हजार रुपये में आता है। इस ईवी स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। यह स्टाइलिश स्कूटर 25 kmph की टॉप स्पीड देता है। इस सुपर कूल स्कूटर में 48V/24 Ah की लिथियम बैटरी मिलती है।


Topics:

---विज्ञापन---