---विज्ञापन---

Toyota ने इस कार की बिक्री रोकी, सेफ्टी टेस्ट में दिक्कतों को लेकर लिया फैसला

Toyota: जापानी कार निर्माता टोयोटा मोटर कॉर्प ( Toyota Motor Corp) ने थाईलैंड में अपने यारिस एटिव(Yaris Ativ) की बिक्री और डिलीवरी बंद कर दी है। सेफ्टी टेस्ट में दिक्कतों को लेकर यह फैसला लिया गया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को सहयोगी Daihatsu के साथ साइड कॉलिशन सेफ्टी टेस्ट पर प्रकाश डाला […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 8, 2023 18:45
Share :

Toyota: जापानी कार निर्माता टोयोटा मोटर कॉर्प ( Toyota Motor Corp) ने थाईलैंड में अपने यारिस एटिव(Yaris Ativ) की बिक्री और डिलीवरी बंद कर दी है। सेफ्टी टेस्ट में दिक्कतों को लेकर यह फैसला लिया गया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को सहयोगी Daihatsu के साथ साइड कॉलिशन सेफ्टी टेस्ट पर प्रकाश डाला गया है।

बैंकाक में मीडियाकर्मियों से बातचीत में, एशिया क्षेत्र के लिए टोयोटा के सीईओ Masahiko Maeda ने कहा कि एटिव मॉडल में किसी कारण समस्या हो सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ग्राहक जिन वाहनों का उपयोग कर रहे थे वे सुरक्षित थे।

---विज्ञापन---

टोयोटा बिक्री फिर से शुरू करने के लिए थाई सरकार के साथ काम कर रही है। Maeda ने कहा, ‘यदि पहले ही काम उपयुक्त परिस्थितियों में किया गया होता, तो इस तरह की समस्या निश्चित रूप से नहीं होती।’ उन्होंने कहा कि अब भी मसला है, इसका मतलब है कि विकास स्थल पर किसी प्रकार का दबाव था।

जापान, अमेरिका और चीन के बाद उत्पादन मात्रा के हिसाब से थाईलैंड टोयोटा का चौथा सबसे बड़ा वैश्विक केंद्र है। इसने पिछले साल देश में अपने लक्ज़री ब्रांड लेक्सस के मॉडल सहित लगभग 659,000 वाहनों का उत्पादन किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 08, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें