Toyota Hyryder VS Kia Seltos: इन दिनों एसयूवी सेगमेंट में सीएनजी गाड़ियों की काफी डिमांड है। टोयोटा की ऐसी ही एक बिग साइज कार है Hyryder. इस कार में कम कीमत में लग्जरी कार के फीचर्स मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 10.86 लाख रुपये में आती है। वहीं, एसयूवी में हाल ही में किआ ने अपनी Seltos का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। Kia Seltos डीजल इंजन पर 20.7 kmpl की माइलेज देती है।
Toyota Hyryder
इस कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। टोयोटा की इस स्टाइलिश कार का टॉप मॉडल 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Toyota Hyryder में चार E, S, G और V अलग-अलग वेरिएंट आते हैं। यह कंपनी की 4 व्हील ड्राइव SUV है। जिससे पीछे के दो टायर अगलों को पुश करते हैं। ऐसे में खराब रास्तों पर कार हाई परफॉमेंस देती है। यह कार सड़क पर 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कार में 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल
Toyota Hyryder का CNG वर्जन 26.6 km/kg की हाई माइलेज देता है। यह बिग साइज फैमिली कार है, इममें सेफ्टी के लिए आगे और पीछे एयरबैग, रियर सीट पर चाइल्ड एंकर और एंबी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में 11 कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार का पावरफुल 1.5-लीटर इंजन 103 PS की पावर देता है। कार में 5 स्पीड और 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।
Kia Seltos
यह सुपर स्मार्ट कार है, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी लाइट मिलते हैं। यह कार 11 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें मैट कलर, डुअल कलर और मोनोटोन कलर तीनों ऑप्शन आते हैं। कार शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन आता है। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन है। कार का टॉप मॉडल 20.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।
यह 5-सीटर कार है
Kia Seltos बिग साइज फैमिली कार है। इसमें 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जिसमें लॉन्ग रूट पर ज्यादा सामान लेकर सफर किया जा रहा है। कार में 115 PS की पावर मिलती है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो इसे हाई स्पीड जेनरेट करने में मदद करते हैं। कंपनी कार में तीन वेरिएंट ऑफर कर रही है। यह 5-सीटर कार है, जिसमें 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन का विक्लप है।