TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Toyota की इस कार का हाइब्रिड इंजन होगा लॉन्च, 7 Seater और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, जानें कीमत

Toyota की इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। ये कार सात सीट, कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ मिलती है।

Toyota fortuner
Toyota fortuner diesel hybrid may launch soon: टोयोटा की fortuner बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है। अब कंपनी अपनी इस कार में हाइब्रिड इंजन लेकर आ रही है। जिससे इस कार को चलाने की रनिंग कॉस्ट कम पड़ेगी और ईंधन पर होने वाला खर्च भी घटेगा। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का हाइब्रिड इंजन साउथ अफ्रीका में शोकेस किया है।

हाइब्रिड पर कितने किलोमीटर तक चलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के हाइब्रिड वर्जन में 48V का बैटरी सेटअप मिलेगा। जो सड़क पर कार को 16hp की पावर 42Nm का एडिशन आउटपुट देगा। बता दें पहले कार का माइल्ड हाइब्रिड इंजन आएगा। अनुमान है कि इसके बाद कंपनी इसका स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि fortuner की माइल्ड हाइब्रिड कार 15 से 20 किलोमीटर तक की पावर जनरेट करेगी।

माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड के बीच क्या है अंतर?

माइल्ड हाइब्रिड में स्ट्रांग हाइब्रिड के मुकाबले कम क्षमता की बैटरी होती है। यहां बता दें कि हाइब्रिड कार में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी दी जाती है। दोनों आपस में जुड़ी होती हैं, हाइब्रिड कार में लगी बैटरी इंजन के स्टार्ट होने पर अपने आप चार्ज होने लग जाती है। फिर ऑटोमैटिक रूप से कुछ किलोमीटर के लिए इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट हो जाती है। फिलहाल बाजार में डीजल इंजन में हाइब्रिड कारों की कमी है।  
Toyota Fortuner 
Car Specifications
Price
Rs. 41.96 Lakh onwards
Mileage 10 to 14.4 kmpl
Engine
2694 cc & 2755 cc
Safety 5 Star (ANCAP)
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 7 Seater
  Toyota fortuner diesel hybrid की लॉन्च डेट और कीमत  फिलहाल कंपनी ने toyota fortuner diesel hybrid के लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि ये कार इस साल के अंत तक पेश कर दी जाए। फिलहाल बाजार में मौजूद fortuner की बात करें तो ये कार शुरुआती कीमत  41.96 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। वहीं, कार का टॉप मॉडल 64.32  लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है।

Toyota Fortuner का स्पेसिफिकेशन

Toyota Fortuner में हिल असिस्ट का सेफ्टी फीचर मिलता है, ये ढलान पर कार को कंट्रोल करने में मदद करता है। ये कार 2755 cc हाई पावर इंजन में दिया गया है। कार में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है, जो इसके चारों पहियों को एक साथ पावर देता है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इस बिग साइज कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इस कार में 14.4 kmpl की माइलेज आसानी से निकल जाती है। इस कार को ANCAP सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Toyota fortuner में ये फीचर्स आते हैं

  • कार में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • कार में क्रूज कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर मिलता है।
  • टोयोटा अपनी इस कार में यूएसबी चार्जर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स देती है।
  • ये कार सात एयरबैग और इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है।
  • कार में एलईडी हेडलाइट मिलती है, ये हाई एंड लुक कार है।
  • कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज है।
ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स ये भी पढ़ें: हाई क्लास Crossover होगी MG की ये नई कार, दमदार पावर और कीमत बस इतनी सी…


Topics:

---विज्ञापन---