TrendingUnion Budget 2024ind vs zimSuccess StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

अब Toyota Fortuner का क्या होगा? आ गई Nissan की नई कार, 16 इंच के टायर और 550 लीटर का बूट स्पेस 

Nissan की नई कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, ये कार पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। इस बिग साइज कार का फ्रंट बॉक्सी लुक में है और इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 14, 2024 18:19
Share :
Toyota Fortuner-Nissan X-Trail

Nissan X-Trail comparision Toyota Fortuner details in hindi: कार मार्केट में इन दिनों SUV गाड़ियों का क्रेज है, लोग बिग साइज एसयूवी गाड़ियों को खरीदना अपना स्टेटस सिंबल समझते हैं। इसी सेगमेंट की मल्टी पर्पज गाड़ियां हैं Nissan X-Trail और Toyota Fortuner. इन गाड़ियों में हम सात सवारी समेत ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। बता दें Nissan X-Trail का हाल ही में टीजर जारी हुआ है, वहीं, Fortuner का कंपनी ने बीते दिनों नया अपडेट मॉडल पेश किया था। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

 Nissan X-Trail में 7 सीट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

ये न्यू जनरेशन एसयूवी कार होगी, इसमें सात सीट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। बता मैनुअल के मुकाबले लॉन्ग रूट पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को चलाने में थकान कम होती है। इस कार में टच स्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सीट पर स्क्रीन मिल सकती है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील और इस कार में हाई एंड लुक मिलता है।

 

Nissan X-Trail में हाई पिकअप इंजन

कार के इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। ये कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है। ये सिस्टम सेंसर से चलता है और किसी वाहन या व्यक्ति के कार के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है। कार में हाई पावर के लिए 2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये इंजन खराब रास्तों पर हाई पिकअप के लिए 204 hp की पावर और 305 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। फिलहाल ये कार ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद है।

 

Nissan X-Trail में मिलेंगे ये फीचर्स

  • कार को फ्रंट से बोल्ड लुक और मस्कुलर बनाया गया है।
  • अनुमान है कि यह कार 35 से 40 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
  • कार में 16 इंच के टायर साइज दिए जा सकते हैं।
  • Nissan की इस कार में 550 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

 

 

Toyota Fortuner 
Car Specifications
Price
Rs. 41.96 Lakh onwards
Mileage 10 to 14.4 kmpl
Engine
2694 cc & 2755 cc
Safety 5 Star (ANCAP)
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 7 Seater

 

Toyota Fortuner Car को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग

ये हाई पावर कार है जिसमें 2755 cc इंजन पावरट्रेन दिया गया है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इस कार को ANCAP सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस बिग साइज कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। कंपनी का दावा है कि इस कार में 14.4 kmpl की माइलेज आसानी से निकल जाती है। इस धाकड़ कार का बेस मॉडल 41.96 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

 

 

Toyota Fortuner में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

  • पावर एडजस्ट ड्राइवर और क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है।
  • 4 व्हील ड्राइव मिलती है, इससे चारों पहियों को चलने की पावर मिलती है।
  • यूएसबी चार्जर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • हिल असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स कार को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
  • सात एयरबैग और हवादार फ्रंट सीटें
  • कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: मस्कुलर लुक और 7 Seat, जल्द आ रही Nissan की ये दमदार फोर्थ जनरेशन SUV, देखें वीडियो 

First published on: Jul 14, 2024 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version