Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ईवी सेगमेंट का गेम पलटने आ रही Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स

Toyota bZ4X: टोयोटा जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी धांसू कार Toyota bZ4X लॉन्च करेगी। यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। यह शानदार कार फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज जो जाएगी। कार 7 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम मीडिया रिपोर्ट्स […]

Toyota bZ4X
Toyota bZ4X: टोयोटा जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी धांसू कार Toyota bZ4X लॉन्च करेगी। यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। यह शानदार कार फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज जो जाएगी।

कार 7 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार में यह कार 218 hp की पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट करेगी। कार महज 7.7 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है यह कार 70 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी।  

ऑल एलईडी लाइट सेटअप

बाजार में यह कार Volvo XC40, Kia EV6 और Hyundai Ioniq से मुकाबला करेगी। कंपनी अपनी इस ईवी को स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश करेगी। इसमें ऑल एलईडी लाइट सेटअप दिए जाएंगे। कार में टच स्क्रीन बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ये भी पढ़ेंः टोयोटा की जापान, चीन में बड़ी मांग, अप्रैल वैश्विक बिक्री में हुआ इजाफा

धाकड़ लुक्स और स्टाइल 

कार में रेसिंग कार स्टाइल लुक दिया गया है। देखने में डैशिंग यह कार एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ समेत समेत एबीएस और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---