---विज्ञापन---

नई कार खरीदते हुए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

Tips buying new car दिवाली या नए साल पर कारों पर काफी डिस्काउंट मिलता है। आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 2, 2023 19:34
Share :
tips buying new car
tips buying new car

Tips buying new car: दिवाली पर अगर आप भी नई कार लेने वाले है, तो उसे बुक करवाने से पहले कुछ टिप्स जान लीजिए। कहीं ऐसा न हो की बुकिंग के बाद आपको अपनी पसंदीदा कार की डिलीवरी लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़े। इसके अलावा आपको कार की कीमत के अलावा रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस  अमाउंट के बारे में भी पता कर अपना बजट बनाना चाहिए।

हैचबैक, एसयूवी, एमयूवी या फैमिली के लिए सेडान कार चाहिए

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप अपने लिए कैसी कार खरीदना चाहते हैं। बजट के अलावा कार लेने पर उसकी सर्विस कॉस्ट और रखरखाव पर आने वाले खर्च के बारे में भी पता कर लें। आपको हैचबैक, एसयूवी, एमयूवी या फैमिली के लिए सेडान कार चाहिए कार लेने से पहले यह डिसाइड कर लेना जरूरी है। जिस कार को आप खरीद रहें है उसका सर्विस सेंटर की आपके शहर में क्या अवेलेबिलिटी है इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए

दिवाली या नए साल पर कारों पर काफी डिस्काउंट मिलता है। आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए। कई बार कंपनी के अलावा स्थानीय डीलरशिप भी अपनी तरफ से गिफ्ट और डिस्काउंट देते हैं, जिसे आप अपनी बुकिंग स्लिप में दर्ज करवा लें। जिससे बाद में डीलर उससे मुकरें नहीं। बुकिंग अमाउंट से लेकर, रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस तक कार का ऑन रोड क्या प्राइस पड़ेगा उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपना बजट बनाएं।

---विज्ञापन---

पता करें कार पर कितना वेटिंग पीरियड

कार की डिलीवरी डेट के बारे में कन्फर्मेशन लें। अपनी पसंदीदा कार पर कितना वेटिंग पीरियड है इस बारे में खुलकर डीलर कर्मचारियों से बात करें। बुकिंग के बाद डिलीवरी से पहले किसी तरह की पेमेंट न करें। डिलीवरी के दिन कार को पूरी तरह चेक करके ही बाकी पेमेंट करें। कॉम्प्लिमेंट्री  प्रॉडक्ट के बारे में भी जानकारी लें।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Nov 02, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें