TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

1 अप्रैल से नहीं बिकेंगी यह 6 कारें, लिस्ट में होंडा, हुंडई और स्कोडा शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Auto News: 1 अप्रैल से कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कुछ कारें बंद करने जा रही हैं। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा कड़े किए BS6 उत्सर्जन नियमों के चलते कुछ डीजल कारें अब देश में नहीं बिकेंगी। नए नियमों के अनुसार वाहन निर्माता को अपने वाहनों के वास्तविक समय के उत्सर्जन डेटा को दिखाना होगा। और […]

प्रतिकात्मक तस्वीर
Auto News: 1 अप्रैल से कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कुछ कारें बंद करने जा रही हैं। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा कड़े किए BS6 उत्सर्जन नियमों के चलते कुछ डीजल कारें अब देश में नहीं बिकेंगी। नए नियमों के अनुसार वाहन निर्माता को अपने वाहनों के वास्तविक समय के उत्सर्जन डेटा को दिखाना होगा। और पढ़िए –Ola S1 Air e-scooter: लड़कियों का दिल जीतने आ गया यह स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 km, 11 कलर भी मिलेंगे

कंपनी ने Kwid RXE वेरिएंट लॉन्च किया है

बंद होने वाली कारों में पहला नाम है Renault Kwid का। कंपनी ने अपनी पूरी लाइन-अप को अपडेट किया है। 800 सीसी की इस कार में को बंद कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने Kwid RXE वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

होंडा ने इस कार को आधिकारिक वेबसाइट से हटाया

इसके अलावा Honda Amaze डीजल की बिक्री बंद कर दी है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। होंडा इंडिया ने पिछले साल कहा था कि उसका 1.5-लीटर डीजल इंजन नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा नहीं करेगा इसे देखते हुए इसे बंद किया जा सकता है। और पढ़िए –Hyundai दे रही हैं अपनी कारों पर जबरदस्त छूट, 28 फरवरी से पहले खरीदें और ऑफर का लाभ उठाएं

होगी ऑक्टेविया और सुपर्ब सेडान बंद 

इसके अलावा Hyundai India i20 डीजल की बिक्री बंद होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने Grand i10 Nios और Aura सबकॉम्पैक्ट सेडान के डीजल वेरिएंट को पहले ही बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि ऑल्टो 800, इग्निस और सियाज कुछ ऐसे मॉडल हो सकते हैं जो अप्रैल 2023 के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, निसान इंडिया के 1 अप्रैल, 2023 तक किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी को बंद करने की उम्मीद है। स्कोडा ऑटो इंडिया भी अप्रैल 2023 तक ऑक्टेविया और सुपर्ब सेडान को बंद कर देगी। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.