Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Ola S1 Air e-scooter: लड़कियों का दिल जीतने आ गया यह स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 km, 11 कलर भी मिलेंगे

Ola S1 Air e-scooter 9 फरवरी से इन EV स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से इनकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।

Ola S1 Air e-scooter: भारतीय बाजार में Ola S1 Air e-scooter गुरुवार को लॉन्च हो गया। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है। अब इसे तीन नए वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह तीन बैटरी पैक 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के साथ मिलेगा।

और पढ़िए –1 अप्रैल से नहीं बिकेंगी यह 6 कारें, लिस्ट में होंडा, हुंडई और स्कोडा शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Ola S1 Air e-scooter photo

 

4 kWh में यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 165 किलोमीटर की रेंज देगा

4 kWh में यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 165 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं, 2kWh बैटरी पैक का स्कूटर सिंगल चार्ज में 91 km की रेंज देता है। लंबे समय से स्कूटी राइडर ओला इलेक्ट्रिक EV का इंतजार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक S1 Air शुरूआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Ola S1 Air e-scooter file photo

और पढ़िए –Hyundai दे रही हैं अपनी कारों पर जबरदस्त छूट, 28 फरवरी से पहले खरीदें और ऑफर का लाभ उठाएं

यह 11 कलर मिलेंगे 

खास बात यह है कि यह 11 कलर ऑप्शन गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट में लोगों को मिलेगा। 9 फरवरी से इन EV स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से इनकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -