---विज्ञापन---

ऑटो

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टाटा का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेगी नई Sierra SUV

ICC महिला विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर टाटा पैसेंजर व्हीकल्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करने का फैसला किया है. कंपनी हर खिलाड़ी को जल्द लॉन्च होने वाली टाटा सिएरा (Tata Sierra) का टॉप मॉडल गिफ्ट में देगी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 6, 2025 08:51
Tata का तोहफा
Tata का तोहफा

Tata To Gift New Sierra: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC महिला विश्व कप में शानदार जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन किया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए टाटा पैसेंजर व्हीकल्स ने खास फैसला लिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह टीम की हर खिलाड़ी को अपनी आने वाली नई एसयूवी टाटा सिएरा (Tata Sierra) का टॉप मॉडल गिफ्ट में देगी. यह वही मॉडल है जिसकी लॉन्चिंग अभी बाकी है और टीम इंडिया को इसका पहला बैच मिलने वाला है.

खिलाड़ियों की जज्बे को सलाम

टाटा मोटर्स ने कहा कि यह तोहफा महिला खिलाड़ियों की हिम्मत, संघर्ष और जज्बे को सलाम करने का एक तरीका है. कंपनी के मुताबिक, टीम इंडिया ने न केवल मैदान पर बल्कि अपने समर्पण और मेहनत से पूरे देश को प्रेरित किया है. सिएरा की यह सौगात इस बात की पहचान है कि उनकी मेहनत को हर कोई महसूस कर रहा है.

‘देश के लिए गौरव का पल’- शैलेश चंद्रा

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ, शैलेश चंद्रा ने इस मौके पर कहा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. उनकी यात्रा यह दिखाती है कि दृढ़ संकल्प और विश्वास से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. टाटा मोटर्स के लिए यह गर्व की बात है कि हम इन लीजेंड्स को एक और लीजेंड Tata Sierra भेंट कर रहे हैं. यह हमारी ओर से उनके जज्बे और देश को दिए गौरव के प्रति एक सम्मान है.

‘दो दिग्गज, एक जज्बा, अनगिनत प्रेरणाएं’

टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा कि यह कदम सिर्फ एक उपहार नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है. महिला क्रिकेट टीम की कहानी उन तमाम युवाओं को यह संदेश देती है कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. कंपनी ने अपने बयान को बेहद खूबसूरत शब्दों में समेटा दो दिग्गज, एक जज्बा, अनगिनत प्रेरणाएं.

जल्द लॉन्च होगी नई Tata Sierra

टाटा की यह नई सिएरा SUV कंपनी की अगली बड़ी लॉन्चिंग मानी जा रही है. इसका अनावरण 25 नवंबर 2025 को किया जाएगा. आधुनिक डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स से लैस यह एसयूवी टाटा के लिए एक नए दौर की शुरुआत साबित हो सकती है. अब महिला क्रिकेट टीम को इसका पहला एक्सक्लूसिव बैच मिलने वाला है, जो अपने आप में गर्व का पल है.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के बर्थडे पर जानें उनका लग्जरी कार कलेक्शन, बेंटले से लेकर लैम्बोर्गिनी तक की रफ्तार के बादशाह

First published on: Nov 06, 2025 08:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.