Tata Tiago Hatchback: हैचबैक सेगमेंट की बात करे तों टाटा टिआगो की कारों का नाम सबसे पहले आता है, और अगर इसकी तुलना दूसरी कंपनी की कारों से करें तो ये उनकी तुलना में ये सस्ती भी है। अगर आप बजट ग्राहक हैं,तो आपको आज हम इसके सबसे सस्ते मॉडल के बारे में बताते हैं…
और पढ़िए – इस स्कूटर ने कन्याकुमारी से लेह तक सफर किया तय, खूबियां जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है’
Tata Tiago: छोटी फैमिली के लिए आज हम Best Options की बात करतें है। ये छोटी कार के साथ साथ बहुत Comfortable भी है। Tata Tiago आपके लिए एक सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकती है, वैसे तो भारत में हैचबैक्स की एक लंबी लिस्ट है, पर Tata Tiago की ये कार छोटी फैमिली के लिए हर तरह से आरामदायक है। सुरक्षा के लिहाज से भी Tata Tiago की कारें अच्छी है। इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है,और इसमें वो सभी खासियतें हैं जो एक कार में होनी चाहिए। तो आज हम आपके लिए इस हैचबैक का सबसे सस्ता मॉडल लेकर आए हैं जो आपके बजट को suit करता है।
Tata Tiago: Tata Tiago XE
और पढ़िए – लॉन्च हुआ रेट्रो लुक वाला ये धांसू स्कूटर, फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे
Tata Tiago का ये बेस मॉडल बजट ग्राहकों के लिए ही है, इस मॉडल की खासियत ये है कि इसमें आपको जरूर टॉप मॉडल की तुलना में कुछ कम फीचर्स मिलेंगे लेकिन सुरक्षा की बात करें तो कंपनी सुरक्षा के लिहाज से सबसे आगे रहती है। आपको बता दें कि Tata Tiago XE वो मॉडल है जिसकी हम बात कर रहे हैं। ये मॉडल पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से मॉडल को ले सकते है। इस मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5,39,900 रुपये है जो कि एक एक्स-शोरूम कीमत है।
औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Click Here – News 24 APP अभीdownload करें
Edited By