---विज्ञापन---

Tata की इस कार की बिकी 50000 यूनिट, कीमत 7,99 लाख, जानें माइलेज

Tata Tiago EV: कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। कार में डुअल कलर ऑप्शन है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 28, 2024 16:35
Share :
Tata Tiago EV, Tata Tiago EV sales, Tata Tiago EV price, Tata Tiago EV features, Tata Tiago EV mileage
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बाजार में हाई डिमांड है, कंपनी अलग-अलग प्राइस रेंज और सेगमेंट में कार ऑफर करती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक स्मार्ट कार है, जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपी Tata Tiago EV के सेल्स आंकडे जारी किए हैं। कंपनी का दावा है कि लॉन्च डेट (सितंबर 2022) से अब तक कार के 50000 से अधिक यूनिट्स बिक चुके हैं।

Tata Tiago EV के फीचर्स की बात करें तो ये कार शुरुआती कीमत 7,99 लाख रुपये में आती है। ये फैमिली कार है, जिसमें 240 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिना ISI मार्क हेलमेट बनाने वाली 162 कंपनियों के लाइसेंस कैंसल, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

---विज्ञापन---

Tata Tiago EV का स्पेसिफिकेशन

ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें हाई स्पीड के लिए 19.2 KWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये कार सड़क पर 120km/h की टॉप स्पीड देती है। ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315km तक चलती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है।

Tata Tiago EV
Car Specifications
Price
Rs. 7.99 Lakh onwards
Fuel Type Electric
Driving Range 250 to 315 km
Safety
4 Star (Global NCAP)
Transmission Automatic
Seating Capacity 5 Seater
Battery Capacity 19.2 to 24 kWh

ये कार महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है

कार का टॉप मॉडल 11.49 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार अलग-अलग बैटरी पैक पर 60.34 से 73.75 Bhp तक की पावर जनरेट करती है। कार में चार ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। कार फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। यह कार डीसी फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Swift, WagonR और Celerio पर 88000 का डिस्काउंट, मौका सिर्फ 31 अक्टूबर तक

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 28, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें